इंदौर के बिल्डर की हवस भरी दुनिया, फार्म हाउस पर न्यूड पार्टियां, सेक्स टॉयज मिले
- मध्यप्रदेश के इंदौर में पति और उसके दोस्तों द्वारा पत्नी के साथ गैंगरेप करने के मामले में कई बड़े खुलासे खुले हैं. मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा जिस फार्म हाउस में रहता था वहां पुलिस को सेक्स टॉयज मिले हैं. चारों आरोपी फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां करते थे जिसमें अन्य आरोपी फार्म हाउस पर लड़कियों को लेकर आते थे और उनके साथ यहां अय्याशी करते थे.

इंदौर. मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में डेढ़ महीने से बंधक बनाकर अपने दोस्तों साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का गैंगरेप करने के मामले के कई चौकाने वाले राज खुले हैं. मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा जिस फार्म हाउस में रहता था उसे सोमवार को नगर निगम ने चार से ज्यादा JCB और बुलडोजर लगाकर ढहा दिया. पुलिस को फार्म हाउस में छानबीन के दौरान महंगी शराब की बोतलें और नकली हथियार मिले हैं. इतना ही नहीं फार्म हाउस में पुलिस को सेक्स टॉयज भी मिले हैं. जानकारी अनुसार आरोपी राजेश फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां कराता था जिसमें अन्य आरोपी फार्म हाउस पर लड़कियों को लेकर आते थे और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उनके साथ यहां अय्याशी करते थे. मानव तस्करी से जुड़े एंगल पर मप्र के गृह विभाग ने भी उसकी जानकारी मांगी है.
आरोपी बिल्डर ने फार्म हाउस को अपनी हवस और अय्याशी का अड्डा बना रखा था. पुलिस को फार्म हाउस में बने बार में महंगी शराब की बोतलें मिली हैं. लग्जरियस ऑडी कार समेत कई साइकिल और छोटी ट्रैवल गाड़ी भी मिली. फार्म हाउस में सेक्स टॉय भी मिले हैं. और फर्नीचर से लेकर कमरे तक, यानी सब कुछ लग्जरियस है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर एक अय्याश की जिंदगी जी रहा था. फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है. जिसे आरोपी ने अपने हवस का अड्डा बना रखा था और जहां अपनी पति को पहले खुद हवस का शिकार बनाया फिर बारी-बारी उसके दोस्त पत्नी के साथ गैंगरेप करते थे. उससे भी मन नहीं भरता तो ने आरोपी बाहर से लड़कियां लाते आए फार्म हाउस पर उनके साथ अय्याशी करते थे.
इंदौर में निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया
#MadhyaPradesh : इंदौर में छत्तीसगढ़ की युवती के साथ डेढ़ महीने तक गैंगरेप और अमानवीय ढंग से प्रताड़ना देने के आरोपी के फार्म हाउस को प्रशासन ने जेसीबी से गिराया। pic.twitter.com/PTNH8edy6t
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 17, 2022
बता दें कि मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा मध्यप्रदेश के नागदा का रहने वाला है जो कि पहले से ही शादीशुदा था उसने पहले जीवनसाथी वेबसाइट के जरिये छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय टीचर पीड़िता से संपर्क किया और फिर उससे शादी कर ली. इसके बाद राजेश पीड़िता को पत्नी बनाकर इंदौर के ए.बी.रोड़ मांगलिया स्थित अपने फार्म हाउस ले गया जहां उसके साथ डेढ़ महीने तक नौकर और तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया गया. पीड़िता ने बताया कि उसे पहले अश्लील फिल्में दिखाई जाती थीं. उसके बाद सारे कपड़े उतरवाकर न्यूड डांस करवाया जाता था जिसके बाद बारी-बारी पति और उसके दोस्त अपानी हवस का शिकार बनाते थे. विरोध करने पर पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर सिगरेट सटाई जाती थीं.
इस कृत्य को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पति राजेश विश्वकर्मा, नौकर अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदोरिया के रूप में सामने आए है. चारों आरोपियों को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.
अन्य खबरें
यति नरसिंहानंद बोले- हमें भारत के संविधान पर भरोसा नहीं, ये हिंदुओं को खा जाएगा
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन शुरू, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
चंद्रशेखर को छोटा भाई मानते हैं, किसी के कहने पर पीछे हट गए तो सपा का क्या दोष: अखिलेश
किसान नेता तेजिंदर बिर्क सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प