MP में पहली बार इंदौर में चलेंगी केबल कार, ना कोई झंझट, ना ट्रैफिक जाम
- सोचिए कितना आसान होगा जब आप ट्रैफिक जाम की किचकिच से दूर हवा में रोपवे केबल कार के सहारे अपने रोजमर्रा सफर को पूरा करेंगे. जी, हां ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है जो मध्य प्रदेश के इंदौर में आम लोगों के लिए पूरा होने जा रहा है. ऐसा करने वाला इंदौर प्रदेश का पहला शहर होगा.

इंदौर. मध्य प्रदेश का इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है जहां केबल कार नेटवर्क शुरू किया जाएगा. यानी सड़कों को ऊपर उड़ते हुए अब शहर में आप अपनी यात्रा कर सकते हैं. सीएमन शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर नगर निगम को इसकी मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि सीएम की मंजूरी के बाद सार्वजनिक परिवहन के लिए केबल कार नेटवर्क चलाने वाला इंदौर मध्य प्रदेश का पहला शहर होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए इस विजन डॉक्यूमेंट 2026 को मंजूरी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इंदौर को देश का सबसे अच्छा विकसित शहर बनाएंगे. न केवल स्वच्छता में बल्कि इंदौर बेहतरीन बुनियादी ढांचे का भी दावा दावेदार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुचारु यातायात प्रवाह के लिए इंदौर में केबल कार चलाई जाएगी और यह यातायात सुविधा कुछ शहरों के बीच में ही होगी.
BJP सांसद की फर्जी फेसबुक ID बनाकर कांग्रेस नेता से उधार मांगी मोटी रकम
सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार अगले पांच सालों में इंदौर को एक मॉडल शहर बनाने की दिशा में काम करेगी. इसके विकास के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को एक विस्तृत प्रस्ताव के साथ रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया.
प्यार में पागल छात्र ने टीचर का फर्जी अश्लील फेसबुक अकाउंट बनाकर डाल दिया रेट कार्ड
इस बीच, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ये केबल कारें मेट्रो रेल और बीआरटीएस के लिए फीडर के रूप में काम करेंगी. इसके लिए तुलनात्मक रूप से कम बजट और कम जगह की आवश्यकता होती है.
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
अधिकारियों ने विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं का विस्तार, लोहा मंडी और अनाज मंडी को स्थानांतरित करना, पार्किंग की सुविधा और अन्य सुविधाओं का विकास करना है.
50 किमी मास्टर प्लान रोड का विकास, एबी रोड पर सात फ्लाईओवर, 83 किमी बाहरी रिंग रोड और बाईपास के दोनों ओर फोर लेन सर्विस रोड को विजन डॉक्यूमेंट में प्रस्तावित किया गया है.
अन्य खबरें
इंदौर पुलिस का ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा, 9 किलो गांजा बरामद
इंदौर: एक्टिवा सवार ने साइकिल की चेन चढ़ाने के बहाने युवक से लूटा मोबाइल
इंदौर: जनता कॉलोनी में नाले किनारे बने 29 मकानों के बाधक हिस्सों पर चला बुलडोजर
इंदौर में नववर्ष पर बाहर गए परिवार के सूने घर पर चोरों ने बोला धावा