MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बताया इच्छादारी हिंदू

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 16th Sep 2021, 12:49 PM IST
  • मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एक बयान दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं. राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की बात भी कही.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, फोटो क्रेडिट (नरोत्तम मिश्रा ट्विटर)

इंदौर. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बायन दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं. अभी तक मैं मानता था कि बालपन है लेकिन जब संघ के बारे में जब उन्होंने बोला तो मन को पीड़ा हुई संघ को ये क्या समझ पाएंगे. मूल पिंड जब किसी संस्था का विदेशी होता है तो ये विसंगति होती है. इसलिए मैं कानून विशेषज्ञों से इस विषय पर जानकारी लुंगा कि एफआईआर दर्ज हो सकती है या नहीं. बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आरएसएस और बीजेपी के लोग झूठे हिंदू हैं और ये धर्म की दलाली करते हैं.

वहीं गृह मंत्री ने आगे दूसरे मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रता अनुसार पदोन्नति को लेकर वचनबद्ध है. इसके लिए अजाक्स, सपाक्स सहित अन्य कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी. प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर अपराध की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाती है. अब तक प्रदेश में दुष्कर्म के 38 अपराधियों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. E-FIR की सुविधा के साथ-साथ प्रदेश के हर जिले में महिला थाना और महिला डेस्क है.

MP में कांग्रेस MLA की मांग- रामायण के साथ कुरान भी होना चाहिए पढ़ाई के सिलेबस में शामिल

इसके साथ ही कोरोना पर बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 7 नए केस आए है जबकि 13 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 139 हैं और रिकवरी रेट 98.60% है और कल कोरोना के 69,672 टेस्ट हुए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें