MP में शिक्षक भर्ती फिर होगी शुरू, 1 अप्रैल से होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी पड़ी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एकबार फिर से शुरू होने वाली है. भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन 1 अप्रैल से होगा. राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल मध्य प्रदेश में लंबे समय से रुकी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया फिर शुरू होने वाली है. बता दें कि शिक्षक भर्ती टेस्ट पास करने वाले सभी उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा. इस संबंध में राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किए हैं. शिक्षक भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेश में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते 15 महीनों से शिक्षक भर्ती टेस्ट पास किए हुए उम्मीदवार पनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे. राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि MPTET पास किए बुए सभी उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बीते वर्ष जुलाई महीने 15 शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था.
IIM इंदौर प्लेसमेंट: विदेशी कंपनी ने 56.8 लाख तो देशी ने दिया 41.5 लाख का ऑफर
लंबे समय से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के कारण पूरे राज्य के उम्मीदवार परेशान थे. उम्मीदवार ने इसी के चलते कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया था. उम्मीदवारों का कहना था कि इस भर्ती के लिए सितंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी हुई था. लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद टेस्ट नहीं हुआ. परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करने भी देरी की गई. लगातार आ रही रुकावटों ने उम्मीदवारों को निराश कर दिया था. हालांकि विभाग के इस आदेश के बाद लाखों उम्मीदवारों को फिर से नई उम्मीद जगी है.
इंदौर सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी 330 रुपये टूटी, आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
SI ने खुद को कुंवारा बताकर महिला पुलिसकर्मी से बनाए संबंध, अब रेप का केस दर्ज
छेड़छाड़ को लेकर पब में दो पक्षों में चले लात-घूंसे, मालिक से भी की मारपीट
IIM इंदौर प्लेसमेंट: विदेशी कंपनी ने 56.8 लाख तो देशी ने दिया 41.5 लाख का ऑफर
पेट्रोल डीजल आज 9 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम