उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती शनिवार से शुरू, श्रद्धालुओं ने भस्मारती के लिए कराई बुकिंग

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 8:06 AM IST
  • कोरोना संक्रमण कम होने के बाद उज्जैन के बाबा महाकाल में 19 फरवरी से भस्म आरती फिर से शुरू होने जा रही है. पहले सीमित सख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. दर्शन के समय भक्तों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. बता दें कि 24 दिसंबर 2021 को भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओ के मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी थी.
उज्जैन बाबा महाकाल.( फाइल फोटो )

इंदौर. महाशिवरात्रि से पहले शिव भक्तों के लिए खुशी की खबर है. शनिवार 19 फरवरी से उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्म आरती शुरू होने जा रही है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सारी तैयारिया पूरी कर ली है. जिलाधिकारी आशीष सिंह ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला हुए कहा है कि अभी सीमित संख्या में भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने 24 दिसंबर 2021 को श्रद्धालुओ के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

कलेक्टर आशीष सिंह ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. इसी बात का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने शनिवार से भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है. इसके लिए भक्तों को ऑफलाइन टिकट लेना होगा, तो वहीं कुछ दिनों बाद इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा. पहले भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश की क्षमता 1500 लोगों की थी. आदेश मिलते ही मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने शनिवार से ही भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश की बात कही. धाकड़ ने बताया कि कुछ दिन तक सीमित मात्रा में श्रद्धालुओं को ऑफलाइन टिकट लेकर प्रवेश मिलेगा. इसके बाद भक्तों को एक दिन पहले बुकिंग करवानी होगी.

मध्य प्रदेश में मंदिरों-मस्जिदों पर आतंकी खतरा, पुलिस-IB की सूचना पर 'स्पेशल-25' दस्ता तैयार

कोरोना के वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते लगाई गई थी रोक

दिसंबर और जनवरी महीने में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही थी. नाइट कर्फ्यू का असर महाकाल के भक्तो पर भी हुआ था. जिसके तहत रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आम लोगो को निकलने पर प्रतिबंध लगा था, जिससे भक्तों की सख्या पर भी असर पड़ा. लेकिन तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुए 24 दिसंबर को भस्म आरती में श्राद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया. सरकार के आदेश के बाद 57 दिन बाद एक बार फिर भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने वाला है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें