मौसम विभाग का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से MP में एक सप्ताह हो सकती है भारी बारिश

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 12:20 PM IST
  • मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने रहे लो प्रेशर को इसका कारण माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट.( सांकेतिक फोटो )

इंदौर. मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि, बंगाल की खाड़ी में लगातार लो प्रेशर एरिया बन रहा है. 16 सितंबर से लगातार बढ़ने वाले लो प्रेशर से एमपी में एक सप्ताह तक लगातार बारिश हो सकती है. यह मानसून सिस्टम ट्रफ लाइन बुंदी, श्योपुर, शिवाजरी, टीकमगढ़ और छतरपुर से होकर जा रहा है जिससे 15 सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है. वहीं लो प्रेशर के कारण 16 सितंबर से नया सिस्टम तैयार हो रहा है, जिससे आने के बाद राज्य में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी है.

वर्तमान में मानसून उत्तरी भारत के मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी में संक्रिय है. पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र के साथ-साथ चक्रवातीय गतिविधियां  कारण नौगांव, पेंड्रा रोड, सम्बलपुर और पूरी तक मानसून फैला हुआ है. वहीं पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से होते हुए ओड़ीशा-बंगाल की खाड़ी तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज दोपहर तक सिवनी और डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अनूपपुर, नीमच, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला में बारिश होने की संभावना है.

इंदौर की खजराना गणेश मंदिर में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय, ऐसी है तैयारी

बारिश से प्रभावित क्षेत्र

सक्रिय मानसून के कारण, बीते चौबीस घंटों में मध्य प्रदेश के दमोह में 3 इंच तक बारिश हुई है. इसके अलावा छिंदवाड़ी और धार में डेढ़-डेढ़ इंच, दतिया में एक इंच तक बारिश हो गई है. वहीं राज्य के भोपाल, गुना, ग्वालियर, खंडवा, पचमढ़ी, शाजापुर, उज्जैन, जबलपुर, मंडला, सागर और टीकमगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई है. एमपी में हो रही लगातार बारिश से जहां के क्षेत्र बारिश से हो रहे जलभराव के कारण प्रभावित हो रहे है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें