कोरोना से स्थगित MP पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की नई डेट का जल्द ऐलान, फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 7:00 PM IST
  • कोरोना संक्रमण के चलते कैंसिल हुई एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट्स का ऐलान जल्द हो सकता है. हाल ही में सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि रुकी हुई भर्तियों का काम शुरू किया जाएगा. जिसके बाद नया शेड्यूल जारी होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश की 4 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

इंदौर. कोरोना की वजह से स्थगित हुई मध्य प्रदेश पुलिस में 4 हजार कांस्टेबल भर्ती की नई तारीख की घोषणा जल्द हो सकती है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एमपीपीईबी जल्द ही इसका लेकर अपडेट जारी करेगा. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि रूकी हुई भर्तियों का काम शुरू किया जाएगा. इसके बाद एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम की नई डेट जारी हो सकती है.

एमपीपीईबी की वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का ऐलान किया जाएगा. आपको बता दें कि बीते 6 अप्रैल को एमपी पुलिस 4 हजार कांस्टेबल भर्ती के लिए प्रदेश भर के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर एग्जाम होने थे लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.

MP में खुलेंगे CM राइज स्कूल, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग जैसी होंगी सुविधाएं

अब मध्य प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है इसलिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीएम ने कहा कि अनलॉक के साथ ही राज्य में रोजगार बढ़ाने और रूकी हुई भर्तियों को शुरू करने का काम किया जाएगा.

इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि जून 2021 तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों में से 3862 जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. इन खाली पदों के लिए 16 जनवरी 2021 से 11 फरवरी 2021 तक आवेदन लिए गए थे. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 10 अभ्यथियों ने आवेदन किया है.

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर हो रहा अनलॉक, जाने क्या-क्या खुलेगा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें