MPPGCL Recruitment 2021: बिजली विभाग में निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त
- एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने 200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई 2021 से जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन 16 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं.
_1628585368398_1628585374418.jpeg)
इंदौर. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 209 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी ने आईटीआई अपरेंटिस के 190, स्नातक अपरेंटिस के 11 और टेक्निकल अपरेंटिस के 8 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आईटीआई अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा स्नातक अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है. वहीं टेक्निकल अपरेंटिस के लिए एमपी के मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए.
BSF में स्पोर्ट्स कोटे के तहत जीडी कांस्टेबल के लिए हो रही भर्तियां, आवेदन शुरू
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है. इन वर्गों के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट मिली है. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा.
अन्य खबरें
VIP अपने दम पर UP चुनाव लड़ेगी और फूलन देवी की प्रतिमा घर-घर पहुंचाएंगे- मुकेश सहनी
यूजीसी ने दी राहत, पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ी
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई घाट जलमग्न