MPPSC Jobs: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन की बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी

Swati Gautam, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 5:47 PM IST
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन के 196 पदों पर बंपर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा.
डेंटल सर्जन के पद पर निकली बंपर भर्तियां (file photo)

इंदौर. मध्य प्रदेश में नौकरी तलाश रहे बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी सूचना है. बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन के पदों पर बंपर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन भर्ती के माध्यम से डेंटल सर्जन के कुल 193 रिक्त पद भरे जायेंगे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. याद रहे कि डेंटल सर्जन के पदों पर आवेदन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2022 से शुरू होगी जबकि भर्ती की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है.

डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डेंटल सर्जन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य दंत चिकित्सा परिषद में होना चाहिए.

शिवराज सरकार का फैसला, MP में 1 फरवरी से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सभी स्कूल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई डेंटल सर्जन के पदों पर बंपर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2022 से शुरू होकर 14 मार्च 2022 तक चलेगी. इसके बाद 7 मई 2022 तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा का आयोजन 22 मई 2022 को किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी के साथ कई सुविधाएं भी मिलेंगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें