इंदौर में एक ही दिन में मिले 137 नए कोरोना संक्रमण मामले, 550 हुए एक्टिव केस
- इंदौर में सोमवार को 137 कोरोना संक्रमण के मामले मिले है. जिसके बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के मामले 550 पहुंच गए है. वहीं प्रशासन ने अब कोरोना संक्रमण के प्रमोक को बढ़ता हुए पाबंदिया बढ़ा दी है.

इंदौर (वार्ता). मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने कि संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इंदौर में अब रोजाना कोविड पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या सैकड़ा पार कर गया है. जिसके चलते इंदौर में सोमवार को एक ही दिन में 137 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. जिसके बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या 550 हो गई है. इसके साथ ही एक संक्रमित मरीज की मौत इलाज क दौरान सोमवार को हुई.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 7,727 संदेहियों के जांचे गए सैंपल में 137 संक्रमित पाए गए है. इसी बीच 24 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 550 तक जा पहुंची है.
कालीचरण के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए, Video Viral
मार्च 2020 में यहां कोरोना के दस्तक देने के बाद से अब तक कुल 31,57,979 संदेहियों के सैंपल लेकर जांचे गए है. इनमें से 1,54,118 संक्रमित हुए और इन्हीं में से उपचार के दौरान 1,52,172 स्वस्थ करार दिए गए जबकि हाल ही में एक मौत दर्ज किये जाने के साथ यहां उपचार के दौरान 1,396 संक्रमितों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है.
जिले में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के भी 9 संक्रमित सामने आ चुके है और डेल्टा वर्जन पहले से ही यहां सक्रिय बताया जा रहा है. बिगड़ते हालातों के मद्देनजर प्रशासन रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता सख्ती से लागू कराने जा रहा है. फलस्वरूप मास्क नहीं लगाने वाले पर 500 रूपये अर्थदंड लगाने की मुहीम में भी आज से शुरू की जाएगी.
अन्य खबरें
Corona Vaccination: इंदौर में 13 हजार किशोरों को लगे कोरोना वैक्सीन
इंदौर: डीजे बजने से नाराज काजी ने निकाह पढ़ने से किया मना, 25 हजार रूपये जुर्माने पर माने
सलमान की शादी कब होगी ? इंदौर में चाचा ने खोल दिया राज, बोले- पठान का बच्चा....
कोहरे का कहर: भोपाल, इंदौर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल बदला, जानें