जेल में नए कैदियों को बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन
- इंदौर में कोरोना केस में वृद्धि को लेकर जेल प्रशासन ने नए नियम लागू कर दिये हैं. अब कैदी से लेकर स्टाफ तक बिना मास्क के जेल में एंट्री नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही नए कैदियों को क्वारंटीन भी रखा जाएगा.

इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. जहां कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाई जा रही है तो वहीं कोरोना वायरस बढ़ने के कारण जेल प्रशासन ने भी नए नियमों को लागू कर दिया है. दरअसल, जेल अधीक्षक राकेश भंगारे ने जेल में नए कैदियों की एंट्री को लेकर नए नियम जारी किये हैं, साथ ही बिना मास्क के उनकी जेल में एंट्री पर भी रोक लगा दी है. इसके साथ ही जेल में दाखिल करने से पहले कैदियों को वहीं बने एक कक्ष में क्वारंटीन भई रहना पड़ेगा.
क्वारंटीन की समय सीमा खत्म होने के बाद ही कैदियों को अन्य खानों में शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पिछले साल कोरोना वायरस के फैलने पर सेंट्रल और जिला जेल में भी मौजूद कैदी व जेल स्टाफ बड़ी मात्रा में बीमारी की चपेट में आ गए थे. इसके बाद ही पूरे प्रदेश के जिलों में मौजूद 8000 से ज्यादा कैदियों को पैरोल पर छोड़ना पड़ा था. कोरोना के बढ़ने पर कैदियों के उनके परिवार से मिलने पर भी रोक लगा दी गई थी.
झूला खोलते हुए रस्सी में फंसा 10 साल की बच्ची का गला, हुई
हालांकि, इंदौर जेल के लिये यह राहत की बात है कि कुछ दिनों से जिला और सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस से जुड़े कोई भी नए मामले सामने नहीं आए हैं. इसके बाद भी जेल प्रशासन बढ़ते कोरोना केस को लेकर सतर्कता बरतते हुए नजर आ रहा है. इसके साथ ही जेल प्रशासन ने आने वाले कैदियों पर मास्क लगाने और उन्हें क्वारंटीन रखने पर भी सख्ती बरती है. बताया जा रहा है कि कैदियों से लेकर स्टाफ तक को बिना मास्क के जेल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
बाइक सवार बदमाशों ने शराब के लिए की वृद्धा से लूटपाट, हुए गिरफ्तार
अन्य खबरें
झूला खोलते हुए रस्सी में फंसा 10 साल की बच्ची का गला, हुई मौत
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की मांग बढ़ने से हुआ मंहगा, आज का भाव
बाइक सवार बदमाशों ने शराब के लिए की वृद्धा से लूटपाट, हुए गिरफ्तार
शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने आए शख्स की पीट-पीटकर हत्या