इंदौर में लगेगा नाइट कर्फ्यू, बारात में भी होंगे केवल 50 लोग शामिल
- इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए नियम जारी किये गए हैं, जिसमें रेस्टोरेंट और खान-पान से जुड़ी बाकी दुकानों को बंद करने और कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है.

इंदौर में कोरोना वायरस से जुड़े मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. मामले को लेकर बीते मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक भी की, जिसमें उन्होंने बुधवार से ही राजवाड़ा न लगाने की बात कही. वहीं, दूसरी और कलेक्टर मनीष सिंह ने भी नाइट कर्फ्यू कोलेकर नई गाइड लाइन्स जारी की हैं.
नए नियमों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण जहां एक तरफ 56 दुकान राजवाड़ा सहित खाने-पीने की सभी दुकानें बंद रहेंगी तो वहीं होली पर भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही शादी में भी केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. वहीं, महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जाएगा. इसके साथ ही रात के 10 बजे से सुबह छह बजे तक बिना किसी कारण लोगों की आवाजाही न हो, इसके लिए पुलिस की तैनाती की जाएगी.
डिलीवरी बॉय के साथ 10 हजार की लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया केस
रात के 10 बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक सभी रेस्टोरेंट भी बंद कर दिये जाएंगे. जिले में जुलूस, मेले और बाकी आयोजन प्रतिबंधित होंगे. साथ ही किसी भी तरह का धार्मिक, राजनैतिक, शैक्षणिक व खेल से जुड़ा कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं.दूसरी और मास्क न पहनने वालों पर 200 रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.
ऑटो चालक ने मांगा 4 रुपए चेंज तो पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने की बदसलूकी
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 17 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की मांग बढ़ने से हुआ मंहगा, आज का भाव
MP के इंदौर-भोपाल में लगा नाइट कर्फ्यू, इन आठ शहरों में बाजार के समय में बदलाव
डिलीवरी बॉय के साथ 10 हजार की लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया केस