इंदौर : क्रिसमस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, चर्च में एंट्री के नियम बदले

Smart News Team, Last updated: Thu, 24th Dec 2020, 11:59 AM IST
  • हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाने वाले क्रिसमस पर्व पर भी इस बार कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. इंदौर के चर्च प्रबंधनों ने क्रिसमस पर गिरजाघरों में सिर्फ पास के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है. कोरोना की वजह से 24 दिसंबर की रात में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.
कोरोना के इस दौर में खाली पड़ा चर्च

इंदौर. कोरोना महामारी का असर न सिर्फ काम-धंधों व स्कूल-कॉलेज पर पड़ा है, बल्कि इस साल सभी त्योहारों पर भी इसका असर पड़ रहा है. हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाने वाले क्रिसमस पर्व पर भी इस बार कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. हालांकि, क्रिसमस पर्व को लेकर अभी तक चर्च प्रबंधनों को प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन तो नहीं मिली है, लेकिन शहर के चर्च प्रबंधनों ने कोरोना को देखते हुए खुद ही कुछ नियम तय किए हैं. 

चर्च प्रबंधनों ने जागरूकता का परिचय देते हुए खुद ही कोविड 19 नियमों के पालन का निर्णय लिया है. चर्च प्रबंधनों ने क्रिसमस पर गिरजाघरों में सिर्फ पास के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है. इस बार कोरोना  के चलते चर्च में सीमित एंट्री के लिए पहली बार पास जारी किए गए हैं और पास भी केवल  250 लोगों के लिए ही रखे गए हैं. इस दौरान बिना पास वाले व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कोरोना के मद्देनजर अगर एहतियात की बात की जाए तो क्रिसमस पर चर्च के बाहर ही सैनिटाइजर रखा होगा, जिससे चर्च के अंदर प्रवेश से पहले सभी को हाथ सैनिटाइज करने होंगे. 

इंदौर : सेल्फी लेने के चक्कर में 12 वर्षीय मासूम लड़की ने गंवाई जान!

रेड चर्च प्रबंधन के बिशप चोको ने पत्रकारों को दी जानकारी में बताया कि चर्च में इस वर्ष कोरोना की वजह से 24 दिसंबर की रात में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. बता दे यहां प्रतिवर्ष 24 दिसंबर की रात 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद केक काटकर और बाइबल संदेश के वाचन के साथ गीत की प्रस्तुति देकर क्रिसमस मनाया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें