Omicorn से मिल सकती राहत, इंदौर IIT का दावा इस दवा से हो सकेगा कोरोना का इलाज

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 2:22 PM IST
  • देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच इंदौर आईआईटी से राहत वाली खबर सामने आ रही है. इंदौर आईआईटी ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना का प्रभावी इलाज खोज लिया है. आईआईटी ने जिस पेप्टाइड नाम की दवा की खोज कि है उससे न सिर्फ कोरोना का इलाज हो सकेगा हल्कि संक्रमण को दूर भी रखा जा सकेगा.
Omicorn से मिल सकती राहत, इंदौर IIT ने की ये खोज

इंदौर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से देश ही नहीं विश्व में लोगों की चिंता बढ़ गई है. आमजन लॉकडाउन से लेकर बीमारी के खतरों को लेकर परेशानी है. इस बीच इंदौर आईआईटी से राहत की खबर सामने आई है. इंदौर आईआईटी ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए असरदार दवा की खोज कर ली है. आईआईटी ने दावा किया है कि ये दवा कोरोना के सभी वेरिएंट के लिए प्रभावशाली है.

नीदरलैंड और जापान के साथ मिलकर बनाई दवा

आईआईटी इंदौर ने इस दवा की खोज नीदरलैंड और जापान के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर की है. आईआईटी इंदौर ने दावा किया है कि ये दवा पेप्टाइड के रूप में कोरोना के प्रभावी इलाज में कारगर होगी.

Amazon पर कार्रवाई के बाद भोपाल हुआ भिंड एसपी का तबादला, डोली में बैठाकर दी विदाई

ये दवा कोरोना से ठीक होने के साथ संक्रमण से रखेगी दूर

इस दवा को लेकर आईआईटी के बायोसाइंसेस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट डॉ. मिर्जा एस बेग ने इंटरनेशनल सहयोगियों की टीम के साथ ड्रग्स और वायरोलॉजी जैसी वैज्ञानिक शोध पत्रिकाओं में यह शोध प्रकाशित हो चुका है. इस दवा से कोरोना के इलाज के साथ संक्रमण को दूर रखने के लिए भी सहायक होगी.

MPSEDC कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती निकाली, 30 लाख तक सैलेरी, जानें डिटेल

6 महीने में बाजार में उपलब्ध होगी दवा

डॉ. मिर्जा बेग ने बताया कि इस दवा से कोरोना का प्रभावी इलाज हो सकेगा. इसके लिए अभी सभी फाइल प्रोसेस पूरी की जा रही है और करीब 6 महीने बाद ये दवा बाजार में उपलब्ध होगी. उन्होंने दावा किया कि ये जवा कोरोना के सभी वेरिएंट में प्रभावी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें