मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन का खतरा, नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव
- मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका बढ़ गई है. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं.
इंदौर: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच शहर में नाइजीरिया से लौटे भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. दोनों संक्रमित अपनी मां के साथ पिता से मिलने नाइजीरिया गए थे. वहां से तीनों दिल्ली होकर 6 दिसंबर को इंदौर लौटे. फिलहाल इनकी मां में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
कोरोना संक्रमित दोनों भाई-बहनों को इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सैंपल दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही पता चल पाएगा कि उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट है या नहीं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर मां का भी दोबारा सैंपल लिया है. फिलहाल उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.
जर्मनी में पति-पत्नी के बीच हुआ कुछ ऐसा की बढ़ी नाराजगी, इंदौर पुलिस के पास दर्ज हुई FIR
देश में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा
भारत में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है. देश के कई हिस्सों में ओमिक्रॉन से संक्रमित केस मिल चुके हैं. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मगर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में ओमिक्रॉन के केस मिल चुके हैं. इन राज्यों से मध्य प्रदेश की आवाजाही भी सामान्य है, इसलिए राज्य में नए वैरिएंट के खतरे को नकारा नहीं जा सकता.
थाने में गुटखा-पान थूकना दारोगा समेत चार पुलिसवालों को पड़ा भारी, SP का कड़ा एक्शन
अन्य खबरें
जर्मनी में पति-पत्नी के बीच हुआ कुछ ऐसा की बढ़ी नाराजगी, इंदौर पुलिस के पास दर्ज हुई FIR
MP पेट्रोल डीजल 11 दिसम्बर रेट: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
थाने में गुटखा-पान थूकना दारोगा समेत चार पुलिसवालों को पड़ा भारी, SP का कड़ा एक्शन