राह चलते चालकों को एक्सीडेंट के नाम पर लूटता था गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- इंदौर में दो लड़कों और एक लड़की की गैंग राह चलते वाहन चालकों को रोककर एक्सीडेंट के नाम पर लूटती है. इस बारे में जांच करते हुए पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ दिया है और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर में एक गैंग द्वारा राह चलते वाहन चालकों को रोककर एक्सीडेंट के नाम पर लूटने का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक लड़की और दो लड़के शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों ही आरोपी नशे के आदी हैं. आरोपी राह चलते वाहन चालकों को एक्सीडेंट के नाम पर धमकाकर उनके साथ लूटपाट करते थे.
इस बारे में बात करते हुए जूनी इंदौर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया कि एक आरोपी का नाम सूरज है, जो कि रुस्तम का बगीचा का रहने वाला है. वहीं, उसके साथी का नाम आशीष है, जो कि नेहरू नगर का रहने वाला है. उनके साथ उनकी रुपाली नाम की गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी आशीष ने कई वारदातों को कुबूल किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हाल ही में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय जयकुमार लालवानी के साथ भी वारदात को अंजाम दिया था.
इंदौर में एक्टिवा सहित युवक की जिंदा जलने से मौत
पुलिस ने जयकुमार लालवानी की शिकायत के आधार पर ही रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित जयकुमार ने शिकायत में पुलिस को बताया था कि उन्हें लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने रोका था. फिर उनसे कहा कि तुम्हारी गाड़ी से पत्थर उछल कर लगा है, जिससे युवक घायल हो गया है. लालवानी ने जब घटना से इनकार किया तो आरोपियों ने धमकााना शुरू कर दिया. उन्होंने पीड़ित के पास से 8 हजार रुपए भी छीन लिए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान कर आरोपी और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर-जगन्नाथपुरी के बीच शुरू हुई स्लीपर कोच ट्रेन, 23 मार्च से होगा संचालन
अन्य खबरें
इंदौर में अज्ञात बदमाशों ने की बैट्री कंपनी के गार्ड की गला रेतकर हत्या
इंदौर में पानी भरने को लेकर हुआ भीषण विवाद, 1 की मौत 3 घायल
इंदौर में एक्टिवा सहित युवक की जिंदा जलने से मौत
इंदौर-जगन्नाथपुरी के बीच शुरू हुई स्लीपर कोच ट्रेन, 23 मार्च से होगा संचालन