कोरोना कर्फ्यू के दौरान इंदौर में हो रही शादी पार्टी में जमकर शराबखोरी, होटल सील
_1622886022788_1622886042622.jpeg)
इंदौर. एक और जहां संक्रमण की दर कम होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा धीरे-धीरे कई शहरों को रिहायत दी गई है. वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में शादी समारोह, धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है.
बावजूद इसके देर रात मशाल होटल में बड़ी संख्या में मौजूद लोग शादी समारोह में शामिल हुए. जहां शादी समारोह के दौरान जमकर शराब खोरी भी की जा रही थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल से 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया है. वही होटल संचालक, सहित दूल्हा - दुल्हन के माता-पिता और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
इंदौर में जल्द शुरू हो सकती है उच्च संस्थानों में रेगुलर क्लासेज
दरअसल, मामला शुक्रवार रात का है.शहर की महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र राऊ बायपास पर द रेड मेपल मशाल होटल में एक परिवार द्वारा शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. बिना अनुमति चल रही शादी में जमकर शराब खोरी भी की जा रही थी जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई कर जिला प्रशासन आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने दबिश दी. होटल में मौजूद दो मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.
वही जहां होटल संचालक ऋषि अग्रवाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ कोविड-19 उल्लंघन के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है .दूल्हा - दुल्हन के माता-पिता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ होटल में बार को भी चालू रखा गया था जहां बड़ी संख्या में शादी समारोह में लोग शराब पी रहे थे. आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में महंगी अंग्रेजी शराब को बरामद किया है.
CBSE ने बनाई 12 सदस्यीय कमेटी, 10 दिन में तैयार करेगी 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अनिल जायसवाल, किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, आबकारी अधिकारी, गिरीश कुमार सिकरवार सहित अन्य अधिकारी और पुलिस टीम मौजूद थी. बता दे कि जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने होटल मैनेजर पर धारा 151 सहित 188 में कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है.
अन्य खबरें
इंदौर: जल्द होगी उच्च संस्थानों में रेगुलर क्लासेज, रणनितियों पर हो रहा विचार
इंदौर में जमीन विवाद का घमासान, दो भाईयों को मौत के घाट उतारा, घटना में मां घायल
इंदौर में होलसेल व्यापारियों को लॉकडाउन से छूट, 4 घंटे खुलेगा थोक कपड़ा मार्केट