पेट्रोल डीजल 6 जनवरी का रेट : भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर
- MP Petrol diesel rate today : मध्यप्रदेश में आज 6 जनवरी 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. इंदौर में आज पेट्रोल प्रति लीटर 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

इंदौर. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में आज 6 जनवरी 2022, दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. इंदौर में आज पेट्रोल प्रति लीटर 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तेल की कीमत में वृद्धि नहीं होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 107.23 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबलपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.25 रुपये प्रति लीटर है जबकि, डीजल 90.90 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं ग्वालियर में आज पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इंदौर में Corona के बढ़ते मामलों के बीच जारी हो सकती नई गाइडलाइन, लग सकती है इन कामों पर रोक
बीते साल यानि 2021 में तेल की कीमत में रिकार्ड वृद्धि देखने को मिली थी. देश भर में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 100 रुपये से अधिक हो गई थी. जिसके बाद दिवाली के मौके पर केंद्र और फिर राज्य सरकार ने तेल पर लिए जाने वाले वैट में कटौती की तब जाकर तेल की कीमत में गिरावट आई. हालांकि अभी भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है. तेल की कीमत अधिक होने से लोगों को अतरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों का मासिक बजट बिगड़ गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. ऑयल कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी दे देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
इंदौर: आयुर्वेद दवा बनाने की आड़ में 50 लाख की भांग का भंडार का खुलासा, 5 अरेस्ट
इंदौर में Corona के बढ़ते मामलों के बीच जारी हो सकती नई गाइडलाइन, लग सकती है इन कामों पर रोक
Gold Silver Rate : 5 जनवरी को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना चांदी के दाम बढ़े
इंदौर में एक ही दिन में 327 कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासन ने कोरोना नियम किए सख्त