इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने दो चोरों को एटीएम में सेंध लगाते पकड़ा

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 2:56 PM IST
  • आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में देर रात दो चोर सेंध लगाने की मंशा से दाखिल हुए. चोरों ने एटीएम की रेकी की एवं उसे लूटने की पूरी प्लानिंग की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से एटीएम के माध्यम से बड़ी चोरी होते होते बच गई.
सीसीटीवी में कैद चोर

इंदौर. ऐसा कम ही होता है कि कोई अपराध होने वाला हो और उससे पहले ही पुलिस अपराध को अंजाम देने वालों को रंगे हाथों पकड़ ले. ऐसी ही एक घटना इंदौर में देखने को मिली. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में लगे आईसीआईसी बैंक के एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों को बाणगंगा पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस की सतर्कता से चोरी की बड़ी घटना होने से बच गई. इंदौर के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. यहां आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में देर रात दो चोर सेंध लगाने की मंशा से दाखिल हुए. चोरों ने एटीएम की रेकी की एवं उसे लूटने की पूरी प्लानिंग की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से एटीएम के माध्यम से बड़ी चोरी होते होते बच गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल बाणगंगा पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो चोरों को  एटीएम में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है. 

मध्य प्रदेश में 'वसूली भाभी' का बोलबाला, बिजली कंपनी की हो रही मौज, जानें कैसे

अगर पुलिस सतर्कता नहीं दिखाती तो एटीएम के माध्यम से बड़ी चोरी होना तय थी. पुलिस ने दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है कि अभी तक कितनी इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और कहां-कहां चोरी की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें