इंदौर में उपचुनाव को लेकर शुरू हुई सियासत,मतदाता सूची में 3 हजार फर्जी नाम
- इंदौर में आगामी दिनों में विधानसभा के उपचुनाव होने है और इसे लेकर मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है.अब कांग्रेस ने मतदाता सूची में 3 हजार फर्जी नाम होने की शिकायत कर कानूनी नोटिस भेजा है.

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने यहां की मतदाता सूची में तीन हजार फर्जी नाम होने की शिकायत की है.शिकायत के बाद भी जब मतदाता सूची में सुधार नहीं किया गया तो अब कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कानूनी नोटिस भेजा है.
आपकों बता दे कि सांवेर विधानसभा से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट विधायक बने थे. सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद मार्च 2020 में सिलावट ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से यह सीट खाली है. अब यहां उपचुनाव होना है.पिछले दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया था.
अन्य खबरें
इंदौर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में पैर पसारता कोरोना, आईआईएम में एक छात्र, दो अन्य कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट ने दी कोरोना को मात,अस्पताल से पहुंचे घर
इंदौर: यूजी-पीजी में ओपन बुक सिस्टम से होंगे फाइनल एग्जाम