बिल न चुकाने वालों की संपत्ति जब्त, स्कूटर, एलईडी और सोफा उठा ले गए कर्मचारी
- इंदौर में महीनों से बिजली का बिल न चुकाने वालों की संपत्ति जब्त कर ली गई है. बिजली बिल न चुकाने पर बकाए पैसे के हिसाब से लोगों की सपंत्ति जब्त की जा रही है. वहीं, अगर समय सीमा पर शुल्क नहीं चुकाया गया तो संपत्ति को बेचकर बिल भरा जाएगा.
_1602329493594_1602329502326_1612961096603.jpg)
इदौर. इंदौर में महीनों से बिजली का बिल न चुकाने वालों की संपत्ति जब्त करने का मामला सामने आया है. बिजली बिल न चुकाने पर लोगों की संपत्ति जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत हवा बंगला जोन में रहने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. बिजली विभाग को बिल के बराबर राशि का जो भी सामान दिखा उसे जब्त कर लिया गया. बिजली विभाग के लोगों ने 70 से 75 हजार रुपये तक के बकायेदारों की संपत्ति जब्त की गई है.
इस बारे में बात करते हुए अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि हर डिविजन के लिए तहसीलदार ने जब्ती के आदेश जारी किये थे. ऐसे में टीम सबसे पहले ऋषि पैले निवासी धनकौर सरबजीत सिंह के घर पहुंची. उनपर करीब 72 हजार रुपये का बिल बकाया था, जिसे लेकर कर्मचारियों ने स्कूटर, एलईडी टीवी को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि धनकौर सरबजीत सिंह ने करीब सात महीने से अपना बिजली का बिल नहीं भरा था.
इंदौर: सेना में नहीं जा पाए तो युवाओं को दे रहे हैं मुफ्त में ट्रेनिंग
आदेश के अनुसार ही कर्मचारियों ने चित्रकूट नगर में रहने वाली ग्यारसीबाई के घर भी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. उनपर करीब 77 हजार रुपए का बिल बकाया था. उनके पास भी भुगतान की राशि नहीं थी जिसके कारण कर्मचारियों ने उनके घर से एलईडी टीवी और सोफा जब्त कर जोन पर रखवा दिया. बताया जा रहा है कि अगर समय-सीमा में बिल जमा नहीं किया तो इन संपत्ति को बेचकर बिल वसूल किया जाएगा.
अन्य खबरें
इंदौर में खुडैल थाने के इलाके में युवक का अधजला शव मिला, हत्या की आशंका
इंदौर: पुलिस चेकिंग से बचकर भाग रहे शख्स ने लाइनमैन को मारी टक्कर
इंदौर में ऑटो रिक्शा में ही हुई महिला की डिलीवरी, शिशु की हुई मौत
यूपी सरकार इंदौर की तरह सफाईकर्मियों को देगी वर्दी, हेलमेट और गम बूट