इंदौर में कोरोना की चपेट में आए राज्य सभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह
- इंदौर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आज बड़वानी जिले में 16 नए रोगी कोरोना पॉजिटीव आने से हड़कम्प मच गया. इसके साथ ही भाजपा से राज्य सभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है. इससे पहले सीएम शिवराज सहित कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके है.

मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश में कोरोना इतनी तेज से फैल रहा है कि पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व मंत्री तुलसी सिलावट चपेट में आ चुके है. वहीं आज भाजपा से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सौलंकी भी कोरोना पॉजिटीव आ गए है. तबियत खराब होने के बाद सांसद ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. अब उऩ्हे क्वारेंटाइन कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने डॉक्टर सौलंकी के आवास को कंटेनमेट जोन बना दिया है. मेडिकल टीमें संपर्क में आए लोगों की जानकारियां जुटा रही हैं.
वहीं जिले में अब कोरोना पॉजिटीव रोगियों की संख्या बढ़कर 942 हो गई है. भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए है. इधर, राजधानी में 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत, ये आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है. भोपाल में अब तक 243 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 8185 पर पहुंच गई है. वहीं 5971 रोगी कोरोना को मात देकर अपने घर सकुशल लौट आए है.
अन्य खबरें
इंदौर मे दाउद गैंग का बुकी ने शुरू की अब शराब तस्करी
इंदौर में परिवहन विभाग अगले सप्ताह से लाइसेंस अप्वाइंटमेंट की संख्या करेगा दोगुन
इंदौर में सैम्पल देने के लिए नही खोले लोगों ने दरवाज़े
इंदौर में फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर पत्नी ने पकड़ा पति को