इंदौर: जल्द होगी उच्च संस्थानों में रेगुलर क्लासेज, रणनितियों पर हो रहा विचार

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Jun 2021, 3:04 PM IST
  • इंदौर के उच्च संस्थानों में रेगुलर क्लास शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है.
उच्च संस्थानों में रेगुलर क्लास शुरू होने की संभावना 

इंदौर. कोरोना महामारी ने ना सिर्फ स्वास्थ्य और व्यापार को क्षति पहुंचाई है अपितु शिक्षा के क्षेत्र पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. कोरोना के कारण ही सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया. कोरोना के मामले में गिरावट को ध्यान में रखते हुए उच्च संस्थानों में रेगुलर क्लासेज शुरू होने की सुगबुगाहट हो रही है. 

IIT इंदौर, आईआईएम इंदौर, एसजीएसआईटीएस संस्थानों में रेगुलर क्लास शुरू होने की रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है. एसजीएसआईटीएस के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा के लिए बेहतरीन सिस्टम बना हुआ है लेकिन रेगुलर क्लासेज से ज्यादा फायदा मिलता है. 

HC के अल्टीमेटम के बाद काम पर नहीं लौटे जूनियर डॉक्टर, 476 ने दिया इस्तीफा

इस लिए कुछ दिनों में रेगुलर क्लास की तारीख घोषित कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स के रेगुलर रहने से प्लेसमंट और प्रैक्टिकल्स पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. स्टूडेंट्स नए नए कार्यों को करते है अनेक तरह के गतिविधियों में शामिल होते हैं. 

इंजीनियरिंग में प्रैक्टिकल्स ज्यादा होते है जो कि ऑनलाइन क्लास में कर पाना या बेहतर तरीके से सीख पाना संभव नहीं है. इसलिए ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय उनके सिलेबस से जुड़े प्रैक्टिकल्स को करना है. कोराना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में कुछ बच्चे तो अपने घर चले गए और वहीं से ऑनलाइन क्लासेज ले रहे थे. 

अब जब रेगुलर क्लास शुरू होगी तो सभी स्टूडेंट्स को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा ताकि उनके पास क्लास शुरू होने से पहले अपने कॉलेज पहचने का समय मिल जाए. आईआईटी इंदौर में अधिकतर स्टूडेंट्स अपने कॉलेज के हॉस्टल में ही रह गए और वहीं रहकर पढ़ाई कर रहे थे. 

आगरा में 20 लोगों को भारी पड़ा खीर-पूरी का लालच, सारा कैश और गहने गायब

इस दौरान आईआईटी के स्टूडेंट्स और शिक्षक कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. लेकिन समय रहते विश्वविद्यालय में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक लिया गया. जैसे-जैसे मामले कम होते जा रहे है स्टूडेंट्स और शिक्षकों के लिए यह राहत की बात होगी. क्योंकि ऑनलाइन क्लास में लैब वर्क कर पाना नामुमकिन है यह एक बड़ा कारण है कि स्टूडेंट्स को कोरोना की वजह से कितना नुकसान सहना पड़ रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें