इंदौर : रिटायर्ड अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अंगदान की इच्छा जताई
- इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के शिवमूर्ति नगर में रहने वाले रिटायर्ड सेल्स टैक्स ऑफिसर हार्ट की बीमारी को लेकर काफी परेशान थे. पिछले दिनों उनकी सर्जरी भी हुई थी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है, जिसमें डेड बॉडी से अंगदान करने की बात भी लिखी है.

इंदौर. शहर में इन दिनों अपराध के साथ-साथ सुसाइड की घटना भी बढ़ रही है. छोटी-छोटी बातों पर नवयुवक से लेकर बड़े-बुजुर्ग और यहां तक कि बच्चे भी आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. इंदौर में सेल्स टैक्स विभाग से रिटायर्ड एक अधिकारी द्वारा सुसाइड करने की घटना सामने आई है. इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड सेल्स टैक्स अधिकारी ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
रिटायर्ड अधिकारी ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. सुसाइट नोट में उन्होंने लिखा है कि वे अपनी बीमारी से काफी परेशान हैं. उनसे अब बीमारी सहन नहीं हो रहा है. वे अपनी जिंदगी से तंग आ चुके हैं और स्वेच्छा से यह कदम उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में अंगदान करने की बात भी लिखी है. उनकी इच्छा है कि उनकी डेड बॉडी से अंगदान कर दिया जाए. भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि यह घटना इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के शिवमूर्ति नगर की है. यहां रहने वाले रिटायर्ड सेल्स टैक्स अधिकारी राजेन्द्र जैन ने रेलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इंदौर : होटल में सट्टा खेलते 9 लोग पकड़े, 45 हजार रुपए बरामद, दो कार भी जब्त
राजेन्द्र जैन अपनी हार्ट की बीमारी को लेकर काफी दिनों से परेशान थे और पिछले दिनों ही उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी. राजेन्द्र जैन ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होने और अपनी डेड बॉडी से अंगदान करने की बात लिखी है. भंवरकुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
इंदौर : खेलने पहुंची थी 10 वर्षीय मासूम, सहेली के पिता ने किया रेप
इंदौर : जिस ज्वेलरी शोरूम में करता था नौकरी, उसी में चोरी करने पहुंचा
इंदौर : अभिभावकों की अनुमति बिना विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर होगी कार्रवाई
इंदौर : शिकायत पर कलेक्टर ने माइनिंग दरोगा को लगाया फोन, उसके बाद…