इंदौर पुलिस की लापरवाही, मेडिकल करवाने अस्पताल लाया गया डकैत कस्टडी से भागा

Nawab Ali, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 10:36 AM IST
  • मध्यप्रदेश के इंदौर में डकैती के आरोप में मुजरिम को मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था जहां अपराधी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है. मेडिकल चेकअप के लिए लाये गए डकैती का अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. इस घटना के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. 
इंदौर में मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया अपराधी पुलिस कस्टडी से भागा.

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे इंदौर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. मामला इंदौर में डकैती के एक अपराधी का पुलिस की कस्टडी से भागने का है. डकैती के आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लाई थी जहां से शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. अपराधी के फरार होने के बाद से ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

इंदौर में पुलिस की कस्टडी से डकैती के आरोपी के चकमा देकर फरार होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इंदौर के लसुडिया पुलिस ने डकैती के आरोप में एक राज नाम के एक शातिर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपराधी को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल के लिये अस्पताल लेकर आई थी. जहां से डकैती का आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. लसुडिया थाना इंचार्ज इंद्रमणि पटेल का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर्स ने सभी अपराधियों को एक-एक कर ओपीडी में रस्सी से बंधे हाथों को खोलकर भेजने को कहा था. इस दौरान वहां पर कई और मरीज भी मेडिकल चेकअप के लिए आये हुए थे. 

जल जीवन मिशन: 325 करोड़ की योजना बनी परेशानी, जनभागीदारी का पैसा निकालने में मुश्किल

जिसका फायदा उठाते हुए एक अपराधी फरार हो गया है. डकैती के अपराधी समेत आठ अपराधियों को मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था. पुलिस ने फरार अपराधी राज के खिलाफ संयोगिता गंज थाने में केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फरार शातिर अपराधी की तलाश में जुट गई है. लेकिन इस घटना के बाद इंदौर पुलिस की जमकर किरकिर हो रही है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें