एमपी में RTI कार्यकर्ता को पिटाई के बाद पेशाब पीने को किया मजबूर, हालत गंभीर

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 4:59 PM IST
  •  मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता (RTI ) को बुरी तरह पीटा और उसे जबरन पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया. दलित युवक ने गांव की सरपंच के पति और पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता (RTI ) को बुरी तरह पीटा और उसे जबरन पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया. दलित युवक ने गांव की सरपंच के पति और पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए.

ये मामला ग्वालियर जिले के पनिहार थाना इलाके के बरई गांव का बताया जा रहा है, जहां दलित आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी आरटीआई के तहत मांगना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज सरपंच का पति और पंचायत सचिव ने आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को कमरे में बंद कर उसकी बुरी तरह पिटाई की. साथ ही शशिकांत ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने उसे जूते में भरकर पेशाब भी पिलाया.

पति का बेरहमी से मर्डर कर पत्नी ने किए लाश के टुकड़े, बेटे ने खोले राज

खबरों के मुताबिक सरपंच के पति और सचिव सहित तकरीबन 8 लोगों ने उसे जमकर पीटा. जिसके बाद शख्स इस घटना में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पहले उसे इलाज के लिए ग्वालियर लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस मामले में दलित संगठन और बहुजन समाज पार्टी लामबंद हो गए हैं. लिहाजा बीएसपी ने घटना के विरोध में एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और एसएसपी अमित सांघी को आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं इस पर एसपी का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें