इंदौर के व्यापारी ने सांवरिया सेठ को चढ़ाई पौने चार किलो चांदी की पोशाक

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Oct 2020, 5:48 PM IST
  • इंदौर के एक प्रसिद्ध व्यापारी ने पौने चार किलो चांदी से बनी पोशाक को सांवरिया सेठ मंदिर को भेंट की. पौने चार किलो चांदी से बनी पोशाक पर सोने की पॉलिश भी कराई गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर. इंदौर के एक बड़े व्यापारी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सांवरिया सेठ के मंदिर में पौने चार किलो चांदी से बनी पोशाक चढ़ावा में दिया है. चांदी की इस पोशाक पर सोने की लेप भी चढ़ाई गई है. सांवरिया सेठ का ये मंदिर चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला तहसील के मंडफिया में है जिसकी मान्यता बहुत दूर-दूर तक है.

खौफनाक! नानी ने कैंची और ब्लेड से की नवजात की हत्या, नाना ने झाड़ियों में फेंका

इस पोशाक को तैयार करने वाला कारीगर रतलाम का रहने वाला है. नीमच के चूड़ी गली में सर्राफा दुकान चलाने वाले व्यापारी गोपाल सोनी ने बताया कि इंदौर के शेयर मार्केट व्यापारी ने एक महीने पहले सांवरिया सेठ की पोशाक तैयार करने के लिए फोन पर चर्चा की थी. 6 सितंबर को 3 किलो 720 ग्राम चांदी लेकर दुकान पर आए थे. इसके बाद ऑर्डर बुक करने के साथ ही पोशाक बनाने का काम शुरू कर दिया गया. गोपाल का कहना है कि रोज 10 घंटे काम करके 20 दिन में पोशाक तैयार किया गया है. 

वहीं बताया कि इस पोशाक पर सात ग्राम सोने से पॉलिश चढ़ाई गई है. इस बाद वे इस पोशाक को अपने घर पर ले गए. फिर पूजा-अर्चना के बाद वे मंदिर पहुंचे उनके साथ सर्राफा व्यापारी गोपाल सोनी और उनके सहयोगी कारीगर मनोज सोनी भी मंडफिया पहुंचे. व्यापारी ने मंदिर के पुजारी को पोशाक भेंट की. व्यापारी ने सांवलिया सेठ को पोशाक पहनाकर उनका शृंगार किया और आशीर्वाद प्राप्त किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें