ठगी का नया स्टाइल: SBI बैंक से Video कॉल आई, OTP मांगा और कट गए 1 लाख से ज्यादा

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Nov 2021, 3:27 PM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर से नए स्टाइल की साइबर ठगी का ऐसा मामला सामने आया जो आपको भी जानना बहुत जरूरी क्योंकि आप भी अगले शिकार कभी भी हो सकते हैं. इस फ्रॉड के मामले में सबसे बड़ी बात है कि यह वीडियो कॉल के जरिए किया गया और बैंक की ब्रांच से किया गया.
इंदौर में ठगी का नया स्टाइल

इंदौर. मध्य प्रदेश में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां ठग ने पहले बैंक के अंदर से वीडियो कॉल कर भरोसा जीता, फिर मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी मांगकर एक लाख रुपयों से ज्यादा का फ्रॉड कर लिया. पीड़ित तत्काल रूप से अपने एसबीआई बैंक पहुंचा और शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के भवर कुआं थाना इलाके में एक अंजान महिला ने वीडिया कॉल की और उससे ओटीपी नंबर की मांग की. हालांकि, पहले फैक्ट्री मालिक राकेश हसीजा ने इनकार कर दिया तो विश्वास दिलाने को महिला ने बैंक की ब्रांच की पूरी वीडियो कॉल पर दिखाई. महिला को बैंक के अंदर देखकर राकेश को विश्वास हुआ और उसने महिला के साथ Bank OTP शेयर कर दिया. ऐसा करते ही अकाउंट में से पैसे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी की रिटायरमेंट उम्र बढ़ने पर ग्रेच्युटी नहीं रोक सकती कंपनियां: सुप्रीम कोर्ट

राकेश के अकाउंट से उस फ्रॉड महिला ने एक लाख 34 हजार रुपये निकाल लिए. बैंक अकाउंट खाली देखकर राकेश भागे-भागे छावनी स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच पहुंचे और बैंक में शिकायत दर्ज कराई. सबसे पहले बैंक कर्मचारियों ने राकेश का कार्ड नंबर ब्लॉक किया. राकेश बैंक के बाद शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे और साइबर स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में जुट गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें