इंदौर: परीक्षा से लौट रही किशोरी की स्कूटी का पेट्रोल खत्म, पुलिस ने की मदद

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 8:40 PM IST
  • इंदौर में परीक्षा देकर छात्रा पिता के साथ स्कूटी पर लौट रही थी. लेकिन बीच रास्ते में ही स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया. ऐसे में एक ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर उन्हें दिया और उनकी मदद की.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर. इंदौर में खाकी वर्दी का एक बार फिर से मानवीय चेहरा सामने आया है. इंदौर में परीक्षा देकर छात्रा पिता के साथ स्कूटी पर लौट रही थी. लेकिन बीच रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो गया. वहीं, दूसरी और लॉकडाउन होने के कारण आसपास कहीं भी पेट्रोल पंप भी नहीं खुला हुआ था. ऐसे में पिता और पुत्री ने पैदल ही चलना शुरू कर दिया. लेकिन तभी पुलिस वाले ने उनकी मदद की और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर शख्स को दे दिया, जिससे वह स्कूटी से अपने घर वापस जा सके.

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल रंजीत ने पिता और पुत्री को पैदल चलता देख उन्हें रोकना चाहा. पुलिस द्वारा रोके जाने पर पहले तो वे डर गए, लेकिन तभी हेड कांस्टेबल उनके पास आए और उन्होंने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर शख्स की स्कूटी में डाल दिया. पुलिसकर्मी के इस कदम से बच्ची का चेहरा भी खिल गया. उसने हेड कांस्टेबल रंजीत को थैंक्यू कहा और अपने पिता के साथ वहां से चली गई.

वेल्डिंग करते समय फटा ट्रक का टैंक, हादसे में 80 फीसदी जला वर्कशॉप मालिक

बच्ची के पिता का नाम राजू है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 9वीं क्लास की विद्यार्थी है और उसका प्रैक्टिकल था. ऐसे में पिता उसे लेने के लिए बाल विनय मंदिर गया था. लेकिन लौटते समय स्कूटी का पेट्रोल रास्ते में ही खत्म हो गया. पिता के मुताबिक पेट्रोल पंप बंद होने से कई किलोमीटर उन्हें पैदल ही सफर करना पड़ता. दोनों ही बाइक को धक्का मारते हुए रीगल चौराहे पर पहुंचे. तभी ड्यूटी पर तैनात यातायात के हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह ने उन्हें रोका. घर से बाहर निकलने का कारण पूछा और फिर अपनी गाड़ी से पेट्रोल देकर उनकी मदद की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें