इंदौर में अपराध को खत्म करने सड़कों पर उतरेंगे बड़े अफसर, ASP ने बाइक पर गश्त देकर की शुरुआत
- इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हर थाने की तंग गलियों में पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाए. अपराधियों को पकड़ा जाए जिसके बाद एसपी खुद भी बाइक से ही गश्त पर निकल पड़े. जिसमें सब इंस्पेक्टर, टीआई, सीएसपी और एएसपी भी सड़कों पर गश्त देने उतरे.

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बाद अब इंदौर को पुलिस ने मैदान में उतरने की तैयारियां कर ली हैं. सिर्फ पुलिस कर्मचारी नहीं बल्कि बड़े ऑफिसर्स भी अब पुलिस थाने में नहीं बल्कि इंदौर की सड़कों पर गश्त देते दिखेंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि हर थाने की तंग गलियों में पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाए. आरोपियों को पकड़ा जाए और आम जनता के संपर्क बनाया जाए. डीआईजी के निर्देश के बाद एसपी खुद भी बाइक से ही गश्त पर निकल पड़े.
शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. एकदम से एक्शन में आई पुलिस को देखकर प्रदेश के लोग हैरान रह गए. पुलिस का कहना है आए दिन काफी बड़ी संख्या में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा जाता है इसके बावजूद भी अपराधों में कमी नहीं आ रही थी. डीआईजी ने बैठक में पुलिस के बड़े अधिकारियों को गश्त पर रहने के निर्देश दिए ताकि अपराध को जड़ से रोका जा सके. अब इंदौर की सड़कों पर पुलिस गश्त करती दिखेगी. न सिर्फ शाम बल्कि सुबह और दोपहर में भी सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ गश्त करेंगे.
मौसम विभाग का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से MP में एक सप्ताह हो सकती है भारी बारिश
डीजीआई के इस फैसले पर एसपी महेशचंद जैन ने कहा कि अब से मैं भी टीम के साथ शहर में गश्त करूंगा. अब से अपराध करने वालों को सबक सिखाया जाएगा. इंदौर शहर जिस प्रकार स्वच्छता में प्रथम है उसी तरह सुरक्षा में भी इंदौर को अव्वल लाना है. निर्देश के बाद एसपी पश्चिम महेशचंद जैन और सब इंस्पेक्टर, टीआई, सीएसपी और एएसपी तक सभी को दो पहिया वाहन पर सवार होकर इलाके की तंग गलियों में गए और संदिग्धों की तलाशी करवाई. कुछ लोगों के मोबाइल की भी तलाशी ली गई. इस दौरान उन्होंने जनता को अपना और स्टाफ के अन्य लोगों का मोबाइल नंबर भी दिया.
अन्य खबरें
पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, दस रुपया का नोट दिखाके उड़ा लिए 80 हजार
राम मंदिर के डिजाइन में हुआ बदलाव, 44 की बजाए अब टिकेगी 48 लेयर पर नींव
नशे में धुत्त दरोगा को मां-बेटी के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी, कार्रवाई का डंडा चला