इंदौर: नमकीन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Smart News Team, Last updated: Sat, 21st Nov 2020, 9:46 PM IST
  • इंदौर के देवास में सुबह कैलादेवी मंदिर चौराहा स्थित लड्‌डूमल नमकीन वाले की दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई. जिससे इलाके में हडकंप मच गया. आग इतनी भयंकर थी कि लपेटें काफी ऊंचाई तक दिखाई दे रही थी.
शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग

इंदौर.इंदौर के देवास में सुबह कैलादेवी मंदिर चौराहा स्थित लड्‌डूमल नमकीन वाले की दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई. जिससे इलाके में हडकंप मच गया. आग इतनी भयंकर थी कि लपेटें काफी ऊंचाई तक दिखाई दे रही थी. आग की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगी. बता दें, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

IIT इंदौर में 5 छात्र कोरोना से हुए संक्रमित, 35 विद्यार्थी कैंपस में क्वारंटीन

दमकल विभाग की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. दुकान में मिठाई और नमकीन आदि थे इसलिए आग तेजी से फैल गई थी. इस मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां आग के बीच से पटाखों जैसी आवाज आ रही थी. जिसके कारण यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से ऐसी आवाज आ रही होंगी. पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है. दूसरी ओर आग लगने के पुख्ता कारण की खोज की जा रही है. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को जान का कोई नुकसान नहीं हुआ.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें