दारोगा ने खुद को कुंवारा बताकर महिला कॉन्स्टेबल से बनाए संबंध, रेप केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 9:10 PM IST
  • मध्य प्रदेश पुलिस को लेकर एक शर्मनाक खबर सामने आई है जहां एक सब इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी के साथ खुद को कुंवारा बताकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. राज खुलने पर महिला पुलिसकर्मी ने दारोगा के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया है. 
दारोगा ने खुद को कुंवारा बताकर महिला कॉन्स्टेबल से बनाए संबंध, रेप केस दर्ज

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने मंदसौर में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया है. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि दारोगा ने उसे नहीं बताया कि शादीशुदा है और प्रेम के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता को खबर हुई तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

महिला पुलिसकर्मी के अनुसार, पहले आरोपी एसआई इंदौर में तैनात था. इस दौरान उसने साथी महिला पुलिसकर्मी को खुद को कुंवारा बताकर संबंध बनाए. जब महिला पुलिसकर्मी को सच पता लगा तो उसने आरोपी से शादी की बात की. लेकिन एसआई ने शादी से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज कराया. 

IIM इंदौर प्लेसमेंट: विदेशी कंपनी ने 56.8 लाख तो देशी ने दिया 41.5 लाख का ऑफर

ASP शशिकांत कनकने ने इस संबंध में कहा कि एक महिला आरक्षक ने तेजाजी नगर थाने पहुंचकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा कि SI ​​​​​​​अभी मंदसौर में तैनात है. जब वह इंदौर में था तो उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. 

इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ रिलेशन बनाए. वह बार-बार उसे शादी का भी झांसा देता रहा, लेकिन जब बाद में महिला को पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं तो महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम को मंदसौर भी रवाना किया.

इंदौर पुलिस ने ग्राहक बन किया सैक्स रैकेट का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें