इंदौर में ट्रांसजेंडर समूह का कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए लगा स्पेशल कैंप
- इंदौर में जिला टीकाकरण अधिकारी ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष वैक्सीन शिविर का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत हो चुकी है और यहां ट्रांसजेंडर समूह के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
_1621922900824_1622881804834.jpeg)
इंदौर. इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी ने विशेष शिविर का आयोजन किया जिसमें लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगा. बता दें कि इस शिविर के अंतर्गत लगभग 86 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया है. शहर में चार ऐसे केंद्र हैं जहां पर इस समुदाय के लिए खास शिविर का आयोजन किया गया है.
इस समुदाय के लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है और इन सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा. इस शिविर के आयोजन में समाज की सेवा करने वाले कई लोग अपने एनजीओ के जरिए इस समुदाय को लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है. ये लोग यह भी कोशिश कर रहे हैं कि लोग ना सिर्फ वैक्सीन के बारे में जाने साथ ही आकर उसे लगवाए भी.
जहरीली शराब पीने से 103 की मौत, आगरा की फोरेंसिक लैब में होगी मृतकों के विसरा की जांच
यह शिविर अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहेगा जब तक कि इस समुदाय के लोगों को टीका ना लगा दिया जाए. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीन जाडिया ने कहा कि आगर इसी रफ्तार से वैक्सीन कार्यक्रम चलता रहा तो अगले एक महीने में 118 लाख से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीन का पहला डोज ले चुके होंगे.
UP में लाखों लोगों को मुफ्त राशन, आगरा में 1268 दुकानों पर फ्री मिला गेहूं-चावल
आकड़ों के देखा जाए तो जिला में 45 से 60 की उम्र के कुल चार हजार लोगों ने वैक्सीन लिया है. वहीं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की बात की जाए तो अबतक 600 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया है. इसी तरह से जगह जगह पर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि कोविड वैक्सीन नामक सुरक्षा कवच कोरोना महामारी से हमारी रक्षा कर सके.
अन्य खबरें
रिलीज हुआ जैकलीन फर्नांडीज और बादशाह के म्यूजिक वीडियो पानी-पानी का टीजर
रानी चटर्जी ने की कंगना रनौत की नकल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
योगी आदित्यनाथ के 49वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दी फोन पर शुभकामाएं