मध्य प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी को दोबारा यूजी-पीजी एग्जाम आयोजित करने के आदेश, पढ़ें कब होंगे
- कोरोना के चलते यूजी-पीजी की परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्राओं के लिए सितंबर के दूसरे हफ्ते में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर उच्च विभाग ने मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के रिजस्ट्रार और प्रिंसिपल को इसके लिए निर्देश तक दे दिए गए हैं.

इंदौर. मध्यप्रदेश के शिक्षा स्तर पर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द विशेष परीक्षा आयोजित करानी पड़ेगी. परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्राओं के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में विशेष परीक्षा को रखा जाएगा. इसी संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल को निर्देश तक जारी किए हैं.
जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है उन्हें ये मौका दिया जा रहा है. जो भी छात्र-छात्राएं कोरोना के चलते परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन सभी के लिए अवसर है. ओपन बुक पैटर्न के जरिए ये विशेष परीक्षा दी जाएगी. साथ ही परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकेंगे.
विशेष परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश तक दिए हैं. ये काम जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं कॉलेज में एंट्री ले सकें. इस वक्त फिलहाल कॉलेज में रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के सत्यापन के काम का आखिरी चरण चल रहा है. जल्द ही रिजल्ट घोषित हो जाएंगे तो छात्र-छात्राओं को कॉलेज में एडमिशन के लिए कुछ और वक्त भी दिया जाएगा.
अब मजे लेकर खाइए इंदौर के चाट, FSSI ने दिया क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के चलते इस बार कॉलेज और विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी की ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा आयोजित हुई थी. घरों से ही परीक्षा छात्र-छात्राओं ने दी थी. इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना था कि कोरोना के चलते अब कॉलेजों में परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है. बल्कि इस ओपन बुक के जरिए छात्र-छात्राएं अपनी सुविधा के मुताबिक एग्जाम दे पाएंगे.
F
अन्य खबरें
इंदौर-अकोला नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, 700 किसानों को मिलेगा 240 करोड़ का मुआवजा
सर्राफा बाजार 3 सितंबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में ऐसे बदले सोना-चांदी के दाम
पेट्रोल डीजल आज 3 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में दाम स्थिर
इंदौर से दुबई की अगली उड़ान 8 सितंबर को, 70 फीसदी फ्लाइट टिकट बुक