इंदौर थाने पहुंचा कबूतर चोरी का अजीब मामला, जब चोरी हुए कबूतर लौटाए तो मरे मिले
- पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है. उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

इंदौर. इंदौर में एक अलग किस्म की चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें एक पडोसी ने ही अपने पडोसी के घर पर पल रहे कबूतरों की पहले चोरी की. फिर उन कबूतरों को एक दुकानदार को बेच दिया. जब इन कबूतरों के चोरी की घटना के बारे में कबूतरों के मालिक पडोसी को पता चला तो उसने पुलिस में कबूतरों की चोरी की घटना के बारे में बताया. डर के मारे चोरी करने वाले का पता दुकानदार ने पुलिस को बताया और कबूतर एक बोरे में भरकर कबूतरों के मालिक को दे दिए. कबूतरों के मालिक ने जब बोरे को खोला तो सभी कबूतरों की मौत हो चुकी थी.
इसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुँचा. जिसके बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के है। यहां के जूना रिसाला में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत में आवेदन दिया था कि उसके कबूतर किसी ने चोरी कर लिए हैं. वहीं पुलिस ने जब एमजी रोड स्थित पशुओ को बेचने वालो की दुकानों को तलाशा तो कबूतर पुलिस को मिल गए. जिसके बाद चोरी करने वाले का पता दुकानदार ने पुलिस को बता दिया. जब असली चोरों का चेहरा सामने आया तो कबूतर मालिक हैरान सा हो गया.
सेना का अधिकारी बन उद्योगपति को ऑनलाइन लूटा, पुलिस कर रही है पड़ताल
चोरी करने वाले तीन लोग कबूतरों के मालिक के पडोसी ही निकले. फिर कबूतरों को बोरे में भरकर लौटाया गया. जब कबूतरों से भरे बोरे को खोला गया तो कबूतर मरे हुए निकले. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
अन्य खबरें
इंदौर : छात्रा को अगवा कर ले गया स्कूल का साथी, फिर किया रेप
इंदौर : रात नौ बजे तक खुला रहा आरटीओ, लाइसेंस बनवाने के लिए मची होड़
इंदौर : लेट नाइट पार्टी में शराब के नशे में धुत हुई युवती, और फिर...
इंदौर में कोविड टीकाकरण के प्रबंधन में जुटेंगे 44 विभागों के कर्मचारी