करोड़पतियों के बेटों से कहा- नहीं आई आपकी गाड़ी की किश्त, फिर स्कूटर समेत कर लिया किडनैप
- इंदौर में 2500 रुपए की किश्त के नाम पर करोड़पति के बेटों का किडनैप कर लिया गया. किडनैपर्स ने खुद को बजाज फाइनेंस का एजेंट बताया और किस्त पेंडिंग बताकर एक्टिवा स्कूटर समेत दो छात्रों का अपहरण कर लिया.

इंदौर. मध्यप्रदेश में इन दिनों बदमाशों ने क्राइम करने के अलग-अलग तरीके खोज निकाले हैं. एमपी के इंदौर में करोड़पतियों के बच्चों को किडनैप करने के लिए बदमाशों ने अनोखी तरकीब निकाली है. इंदौर में हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों ने स्कूटर से जा रहे 12वीं के छात्रों को पहले बीच रास्ते रोक लिया. फिर उनसे कहा कि तुम्हारी गाड़ी की किश्त नहीं आई है. इसके लिए गाड़ी को जब्त किया जा रहा है और तुम्हें भी साथ ही चलना होगा. बदमाशों ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी से बताया और जबरन गाड़ी के साथ स्टूडेंट्स को भी उठा लिया.
इंदौर में तीन दोस्त पोहा खाने निकले थे. तभी तीन बदमाश उनके पास आए और कहने लगे कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं और रिकवरी के लिए निकले हैं. छात्रों से बदमाशों ने कहा कि इस गाड़ी की किश्त नहीं आई है इसके लिए गाड़ी को जब्त किया जाएगा. साथ ही तुम्हें भी चलना होगा. यह बात लड़कों को समझ नहीं आई कि स्कूटर के साथ उन्हें क्यों चलना होगा. बदमाशों ने जबरन तीनों को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. जिसमें एक लड़का भाग निकला. बदमाश स्कूटर समेत दो लड़कों को किडनैप करके ले जा रहे थे. स्पीड ब्रेकर आने पर जब गाड़ी स्लो हुई तो लड़कों ने अपनी सूझबूझ के साथ गाड़ी से छलांग लगा दी और भाग निकलने.
इंदौर पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है. लड़कों ने पुलिस को बताया कि जिस गाड़ी को स्कूटर की किश्त पेंडिंग बताकर उन्हें किडनैप किया जा रहा था उसपर कुछ भी पेंडिंग नहीं है. बल्कि गाड़ी बजाज फाइनेंस से नहीं इंडसइंड बैंक से फाइनेंस कराई गई थी. इस बात से साफ हो गया कि बदमाश बड़े परिवारों के लड़कों का अपहरण करने आए थे.
अन्य खबरें
इंदौर के इस प्राचीन मंदिर में गणपति बप्पा फोन पर सुनते हैं भक्तों की फरियाद, ऐसी है मान्यता
इंदौर में झुग्गी-झोपड़ियों को दिया जाएगा नया रूप, हरियाली के बीच लोगों को मिलेगा नया जीवन
Indore weather forecast: MP के इंदौर समेत इन इलाकों में 12 सितंबर के बाद भारी बारिश के आसार
CM शिवराज सिंह चौहान ने कही ऐसी बात कि इंदौर पुलिस ने एक रात में संदेहियों से भर दिए थाने