BBA परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया छात्र, SI पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली

Swati Gautam, Last updated: Wed, 26th Jan 2022, 10:42 PM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 21 वर्षीय छात्र बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) फाइनल ईयर की परीक्षा में कॉलेज में नकल करते पकड़ा गया तो छात्र ने घर आकर अपने एसआई पिता की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
इंदौर में छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या (File photo)

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे की वजह आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल 21 वर्षीय प्रवीण शुक्ला बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) फाइनल ईयर का छात्र था. वह कॉलेज में फाइनल इयर की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था. इस बात से वह काफी समय से दुखी था और डिप्रेशन में चला गया था. छात्र के पिता ट्रैफिक पुलिस में एसआई हैं. मौका पाते ही छात्र ने अपने फ्लैट में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई.

यह दुखद घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की है. जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और मामले की जांच की. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं थाना के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि प्रवीण फाइनल इयर के एग्जाम में नकल करते पकड़ा गया था. यही बात उसके दिल में बैठ गई और वह डिप्रेशन में चला गया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया.

इंदौर: बूस्टर डोज नहीं लेने पर 20 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का रुक सकता है वेतन

मृतक प्रवीण के परिवार वालों में बताया कि उन्हें जैसे ही गोली चलते की आवाज सुनाई दी वे तो बाथरुम की तरफ भागे. लेकिन जब तक उन्होंने दरवाजा खोला तब तक प्रवीण की सांसे थम चुकी थीं. पास में बंदूक पड़ी थी और चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों के और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. कॉलेज में भी जाकर पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करने की बात कही गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें