इंदौर : आईआईटी में पसंद की ब्रांच न मिलने के कारण छात्र ने जहर पीकर दे दी जान
- छात्र का आईआईटी मुंबई में चयन हुआ था, लेकिन पसंद की ब्रांच न मिल पाने के कारण वह डिप्रशेन में था. तीन दिन पूर्व ही पीएससी की तैयारी करने के लिए इंदौर आया था और होस्टल में रह रहा था. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है.

इंदौर. किशोरों और युवाओं में आत्महत्या करने का प्रचलन बढ़ रहा है, जो कापी चिंता का विषय है. इंदौर शहर में भी इन दिनों छोटी छोटी बात पर आत्महत्या करने का मानो चलन निकल पड़ा है. एक दिन पहले पोती द्वारा सिर्फ अमरुद मांगने की बात पर दादी ने आत्महत्या कर ली थी तो अब जरा सी बात को लेकर एक होनहार छात्र ने आत्महत्या कर ली. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने होस्टल में जहर पीकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि छात्र का आईआईटी मुंबई में चयन हुआ था, लेकिन पसंद की ब्रांच न मिल पाने के कारण वह डिप्रशेन में था. दरसअल, पूरा मामला इंदौर के जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र का है. यहां सिंगरौली में रहने वाला विकास तिवारी तीन दिन पूर्व ही पीएससी की तैयारी करने के लिए इंदौर आया था और होस्टल में रह रहा था. वहीं छात्र का आईआईटी मुंबई में चयन भी हुआ था, लेकिन उसे अपनी पसंद का कम्प्यूटर साइंस ब्रांच न मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था. आखिरकार वह इस अवसाद से उबर नहीं पाया और जहर पीकर आत्मत्या कर ली.
मुख्यमंत्री ने ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस की पीठ थपथपाई
जैसे ही पता चला कि विकास ने जहर पी लिया है, उसके दोस्त विकास को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्तों के अनुसार, मृतक विकास पढ़ने में बहुत होशियार था और उसके पिता शिक्षक हैं. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है.
अन्य खबरें
इंदौर में नववर्ष पर बाहर गए परिवार के सूने घर पर चोरों ने बोला धावा
इंदौर पुलिस ने फिर पकड़ा ड्रग पेडलर, लग्जरी गाड़ियां और हथियार रखने का है इसे शौक
इंदौर थाने पहुंचा कबूतर चोरी का अजीब मामला, जब चोरी हुए कबूतर लौटाए तो मरे मिले
इंदौर में भरे बाजार में छोटे बच्चे के हाथ से मोबाइल लूटकर बदमाश हुए चंपत