पति का इलाज कराने ले गई महिला को तांत्रिक बाबा ने बनाया हवस का शिकार, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 9:02 PM IST
  • महिला का पति लंबे समय से बीमार था. कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी उसकी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी और इलाज में रुपए भी बहुत खर्च हो रहे थे. तभी इस तांत्रिक के बारे में पता चला जो तंत्र-मंत्र के द्वारा बीमारी ठीक करने का दावा करता था. फरार तांत्रिक की तलाश कर रही है पुलिस.
सांकेतिक फोटो

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तांत्रिक पर महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. महिला अपने पति का इलाज कराने के लिए उस तांत्रिक के पास गई थी. इसी दौरान तांत्रिक ने उसके साथ यह शर्मनाक हरकत की. 

घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. यहां एक तांत्रिक द्वारा एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की उम्र 32 साल बताई जा रही है और वह अपने पति के इलाज के लिए तंत्र क्रिया करवाने कपाली बाबा उर्फ निर्मल बाबा के पास जाती थी

. नवंबर 2020 में कपाली बाबा उर्फ निर्मल ने इस महिला के साथ रेप किया. पीड़िता ने एफआईआर लिखवाते वक्त पुलिस को बताया कि उसका पति लंबे समय से बीमार है. कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी उसकी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी और इलाज में रुपए भी बहुत खर्च हो रहे थे. तभी इस बाबा कपाली उर्फ निर्मल के बारे में पता चला कि यह पूजा पाठ और तंत्र मंत्र से इस प्रकार के मरीजों का इलाज कर सकता है. 

ड्रग पैडलर ने कबूला कि हवाई जहाज से दवाई के रूप में लाते हैं ड्रग्स

जब बाबा के पास गई तो उसने सुनसान जगह पर पाठ और तंत्र क्रिया को करवाने की बात कही. उसके बाद बाबा हवन पूजन के नाम पर किसी सुनसान जगह पर ले गया और वहां ले जाकर उसने अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी बाबा अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें