आईआईटी इंदौर में ऑनलाइन होगा दीक्षांत समारोह, केवल इन छात्रों की होगी उपस्थिति
- कोरोना महामारी को देखते हुए आईआईटी इंदौर में इस साल दीक्षांत समारोह ऑनलाइन होगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद रहेंगे.
_1602507175583_1602507183256.jpg)
इंदौर: कोरोनावायरस के दौर में जहां अभी तक कॉलेज खुलने को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है. वहीं, आईआईटी इंदौर ने दीक्षांत समारोह करने का फैसला लिया है. दरअसल, पहले तो आईआईटी ने यह समारोह रद्द कर दिया है, लेकिन अब उन्होंने इसका आयोजन 19 अक्टूबर को ऑनलाइन किया है. इस समारोह में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेशचंद्र पोखरियाल मुख्य अतिथि होंगे. बता दें, रमेश पोखरियाल आईआईटी इंदौर से इस साल पासआउट हो रहे 412 विद्यार्थी के साथ ऑनलाइन ही समारोह में मौजूद रहेंगे.
इंदौर: मध्यप्रदेश में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 1 क्विंटल 733 किलो गांजा हुआ जब्त
वहीं, जिन विद्यार्थियों को बैच मेडल मिला है, उनकी कॉलेज में उपस्थिति अनिवार्य है. यहां पर उन्हें डॉयरेक्टर प्रो.नीलेश जैन और चेयरमैन डॉ दीपक बी फाटक मेडल प्रदान करेंगे. बता दें, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र सप्तऋषि घोष को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस बार आईआईटी इंदौर में कुल 233 बीटेक विद्यार्थी, 58 एमएससी के विद्यार्थी, 57 एमटेक के विद्यार्थी, 6 एमएस के विद्यार्थियों के साथ 58 पीएचडी छात्रों को उपाधियां दी जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी हो गई हैं. जहां देश के सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर से खोलने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अभी तक कॉलेज खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं आया है.
अन्य खबरें
इंदौर शहर में बढ़ी दुष्कर्म व छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाएं, 4 मामले दर्ज
इंदौर में IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो लड़कियों समेत पांच गिरफ्तार