अस्पताल में बीमार बच्ची के इलाज से नर्स ने किया मना, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
- इंदौर में एक बच्ची का इलाज करने से नर्स ने मना कर दिया, जिसे लेकर बच्ची के पिता ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दी. मामले पर एक्शन लेते हुए कलेक्टर मनीष सिंह और बीएमओ को सस्पेंड कर दिया है.

इंदौर में इलाज के लिए आई बच्ची के साथ नर्स द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अपनी बीमार बेटी को लेकर आए पिता से नर्स ने पांच बजे के बाद आने को कहा और इलाज करने से भी मना कर दिया. मामले की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की गई, जिसके बाद कलेक्टर ने भी कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने हॉस्पिटल से नर्स के साथ-साथ बीएमओ को भी सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों मानपुर में हॉस्पिटल में काम करते थे.
बीते सोमवार को कलेक्टोरेट में टीएल की बैठक हुई, जिसमें विभागीय शिकायतों की भी जांच और उनके समाधान के स्टेटस को जांचा गया. इस दौरान ही पता चला कि महू में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पिगडंबर में जितेंद्र चौहान नाम का शख्स अपनी बेटी को इलाज के लिए लेकर गया था, जहां नर्स ने उसे 5 बजे के बाद आने को को कहा और इलाज करने से भी मना कर दिया. मामले को लेकर जितेंद्र सिंह ने सीएम हेल्प लाइन नंबर पर इसकी शिकायत की.
CA के घर डकैती में खुलासा: ममेरे भाई, 3 दुकानदारों और एक गेस्ट टीचर ने की वारदात
नर्स के साथ-साथ संबंधित विभाग के मेडिकल ऑफिसर ने भी जितेंद्र की कोई मदद नहीं की. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने नर्स और बीएमओ को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य से संबंधित दूसरी शिकायतों पर सीएमएचओ पूर्णिमा गाड़रिया द्वारा ठीक से मॉनिटरिंग नहीं करने पर भी नाराजगी जताई. कलेक्टर द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी आदेश दिये गए.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 11 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में बढ़े दाम
इंदौर सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी 400 रुपये टूटी, आज का मंडी भाव
पुलिस ने होटल में छापा मार पकड़े 26 जुआरी, 2.5 लाख नकद, मोबाइल और 3 कारें जब्त
बिल न चुकाने वालों की संपत्ति जब्त, स्कूटर, एलईडी और सोफा उठा ले गए कर्मचारी