इंदौर में मेट्रो बनने की बाधा हुई दूर, शीघ्र शुरू होगा कार्य
- मेट्रो विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. नगर निगम आयुक्त भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह से ठेकेदार को मेट्रो के प्लान के अनुसार निर्धारित स्थान से कार्य प्रारंभ करना होगा.

इंदौर नगर निगम द्वारा मेट्रो का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने के संकेत दे दिए गए हैं. जिसके लिए नगर निगम ने बैठक कर अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की. भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र दुबे के साथ नगर निगम आयुक्त प्रतिमा पाल की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. जिसमें अपर आयुक्त, एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में मेट्रो विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. इसके अलावा मेट्रो के कार्यों को सुचारु रुप से करने के लिए सुझाव भी लिए गए. निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से ठेकेदार को मेट्रो के प्लान के अनुसार निर्धारित स्थान से कार्य प्रारंभ करना होगा. जनरल कांट्रैक्टर उसके कार्य में सहयोग करेंगे.
नगर निगम आयुक्त भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो को लेकर किसी भी प्रकार की वाधा नहीं है और इसका कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य रूप से मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र दुबे, अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य, मेट्रो की ओर से शोभित टंडन, जनरल कंसलटेंट कॉन्ट्रेक्टर और एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
अन्य खबरें
इंदौर रेल प्रशासन: नई व्यवस्था ऑटोमेटिक चेक होंगे टिकट, टेंपरेचर भी होगा चेक