इंदौर: सीवरेज की पुरानी लाइनें हुई फेल, बड़े झालमेल का मामला आया सामने
- इंदौर में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही मामला सामने आया है. दरअसल, यहां प्राइमरी सीवरेज लाइन का काम दोबारा करना पड़ रहा है.
_1604932889867_1604932899897.jpg)
इंदौर.इंदौर में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही मामला सामने आया है. दरअसल, यहां प्राइमरी सीवरेज लाइन का काम दोबारा करना पड़ रहा है. यह सब अधिकारियों की लापरवाही और अदूरदर्शिता के कारण हुआ है. बता दें, 2010-11 में निगम ने शहर को तीन हिस्सों में बांटकर सीवरेज लाइन का नेटवर्क तैयार किया था बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी अलग से प्राइमरी लाइन बिछाई गई थी, कई जगह यह लाइन लेवल डिफरेंस के कारण ऊंची-नीची है, जिससे वह फेल हो गई है.
इंदौर: पटाखों में अब तक केवल 10 प्रतिशत का हुआ कारोबार, ये रही बड़ी वजह
इस वजह से वहां फिर करोड़ों रुपये खर्च कर दोबारा नई लाइन डालनी पड़ रही है. शहर के पार्क रोड इलाके में बस स्टैंड से राजकुमार ब्रिज तक करीब 1800 मीटर लंबाई में प्राइमरी लाइन डाली गई थी, जिस पर कम से कम 15-17 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. उसके बाद पार्क रोड को फीडर रोड प्रोजेक्ट के तहत दोबारा बनाया गया, जिस पर चार से पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए. अब लाइन बिछने के बाद रोड दोबारा बनाना पड़ेगी.
अन्य खबरें
7 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
एसजीएसआइटीएस इंदौर : बी फार्मा, एमइ, एमटेक और एमबीए की बची सीट पर प्रवेश 11 से