इंदौर : पेमेंट सक्सेस का मैसेज दिखाया और ले उड़ा 1.3 लाख रुपए का सामान
- इंदौर में धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है. नकली पुलिसवाला बनकर और एक प्राइवेट बैंक के एप के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक सॉफ्टवेयर हैकर है, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है.

इंदौर. इंदौर के खजराना पुलिस ने एक ऐसे नकली पुलिसकर्मी को पकड़ा है जो खुद को इंदौर के विजय नगर थाने के सीएसपी का पुलिस स्टॉफ बताकर लोगों से ठगी करता था. नकली पुलिसवाला बनकर यह ठग एक प्राइवेट बैंक के एप के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था.
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि सचिन मुकाती नाम के आरोपी ने नकली पुलिस बनकर व अपने आपको विजय नगर सीएसपी के अंडर में नौकरी करने का दावा कर फरियादी ईशान गुप्ता नामक किराना दुकान संचालक से एक लाख तीस हजार का किराना समान लिया और आइसीएफसी बैंक के एप से पैसा ऑनलाइन एनईएफटी करने का फर्जी पेमेंट सक्सेस का मैसेज दिखा दिया. जब ईशान ने जब अकाउंट चेक किया तो उसमें पैसा नहीं पहुंचा था. तब ईशान को मालूम पड़ा कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है और आरोपी ने नकली पुलिसवाला बनकर उसे ठग लिया है. इसके बाद फरयादी ईशान ने मामले की जानकारी खजराना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित करते हुए आरोपी सचिन को पकड़ लिया और उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है.
इंदौर : कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन के DRY RUN में हिस्सा लेकर तैयारियों को परखा
बताया जा रहा है कि आरोपी एक सॉफ्टवेयर हैकर है, जिसका पुलिस पता लगा रही है. पुलिस यह भी जानने में लगी है कि सचिन मुकाती ने एप खुद बनाई या बैंक का असली एप है. कुछ और फरियादी भी पुलिस तक पहुंचे हैं जिनसे सचिन ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ऐंठे हैं.
अन्य खबरें
इंदौर : अय्याशी के लिए करते थे वाहन चोरी, 3 चोर गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद
मुख्यमंत्री ने ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस की पीठ थपथपाई
इंदौर : फर्जी पेटीएम एप से करती थी खरीदारी, पुलिस ने गिरफ्तार किया
इंदौर : खाद्य विभाग ने जेम्स व कैंडी बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, नमूने लिए