इंदौर में नववर्ष पर बाहर गए परिवार के सूने घर पर चोरों ने बोला धावा

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 3:02 PM IST
  • इंदौर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हर दूसरे दिन एक चोरी की घटना आना तो जैसे आम बात हो गई है। इसी क्रम में एक बार फिर चोरी की घटना हुई है।
जयपुर में चोरी का मामला आया सामने

इंदौर. इंदौर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हर दूसरे दिन एक चोरी की घटना आना तो जैसे आम बात हो गई है. इसी क्रम में एक बार फिर चोरी की घटना हुई है. इस बार घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां स्तिथ एल एन सिटी कॉलोनी में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. इस चोरी की घटना को मकान के दरवाजे और अलमारी के नकुचे तोड़ कर अंजाम दिया गया है.

पूरी घटना की जानकारी देते हुए जिस मकान में चोरी हुई उसके मकान मालिक अनिल मालवीय जो प्रोपटी और जमीन जायदाद संबंधित कामकाज करते हैं ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार नव वर्ष की छुट्टियां मनाने मय्यर माता के दर्शन करने शहर से बाहर गए हुए थे. उसी दौरान सूना मकान देखकर चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया. जैसे ही माता के दर्शन कर वापस लौटकर आये तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुये हैं और अंदर की अलमारियों का सामान भी बिखरा हुआ पड़ा है. अलमारियों में रखें लाखों की नकदी के साथ साथ सोने चांदी के जेवरात पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस तरह हमें घर में चोरी की वारदात होने के बारे में पता चला.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और एल एन सिटी कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरो की खोजबीन में लग गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें