इंदौर : खेल-खेल में सेनेटाइजर से लगी आग, झुलसने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत
- इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आया है. यहां छठी क्लास के एक छात्र ने पड़ोस की दुकान में रखे सेनेटाइजर को खेल-खेल में एक ग्लास में डालकर आग लगा दी. उसके कपड़े पर भी सेनेटाइजर गिर जाने के कारण आग उसके कपड़ों तक पहुंच गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया.

इंदौर. सेनेटाइजर कोरोना से बचने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, लेकिन एक गलती की वजह से सेनेटाइजर मासूम बच्चे की मौत का कारण बन गया. इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में पड़ोस की दुकान में रखे सेनेटाइजर को खेल-खेल में एक बच्चे ने ग्लास में डालकर आग लगा दी. ग्लास में सेनेट्राइजर होने की वजह से आग फैल गई और बच्चे के कपड़े में आग पकड़ ली.
कपड़े में आग लगने से बच्चा झुलस गया. परिजनों ने आग को बुझाकर झुलसे बच्चे को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां तीन दिन तक उपचार चलने के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राज नगर में रहने वाला 13 वर्षीय विशेष पांचल कक्षा 6 का विद्यार्थी था. वह अपने घर के पड़ोस में स्थित एक दुकान के पास खेल रहा था. इसी बीच उसने सेनेटाइजर को ग्लास में डालकर खेल-खेल में उसमें आग लगा दी. उसके कपड़े पर भी सेनेटाइजर गिर जाने के कारण आग उसके कपड़ों तक पहुंच गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे बच्चा बुरी तरह से झुलस गया.
इंदौर : पैर फिसलने से तीसरी मंजिल से गिरा MBBS का छात्र, मौत
परिजन बच्चे को पास के हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज 3 दिन तक किया. आखिरकार मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई. चंदन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्मार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया है.
अन्य खबरें
बर्ड फ्लू : बैन के बावजूद इंदौर के होटलों में परोसी जा रही चिकन से बनी डिशेस
इंदौर : तेज रफ्तार ने ली एमबीए छात्र की जान, बाल-बाल बचे चार लोग
इंदौर : लोन के नाम पर पेटीएम से ठगी, 4 दिन के भीतर ऑनलाइन ठगी का दूसरा मामला
इंदौर : अनैतिक कार्य संचालित करने वाले होटल को किया जमींदोज