28 साल से परेशान हजारों लोगों को मिलेगा जमीन पर कब्जा, कलेक्टर ने दिया आश्वासन

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Mar 2021, 1:13 PM IST
  • इंदौर की अयोध्यापुरी और पुष्प विहार में 28 साल से प्लॉट के लिए परेशान डेढ़ हजार लोगों को जमीन पर कब्जा करने का मौका मिलेगा. इस मामले को लेकर विधायक और कलेक्टर ने बैठक भी की थी.
इंदौर रेलवे स्टेशन (फ़ाइल फ़ोटो)

इंदौर. अयोध्यापुरी और पुष्प विहार में 28 साल से प्लॉट के लिए परेशान करीब डेढ़ हजार लोगों को अब राहत मिलने जा रही है. दरअसल, उन्हें अब जमीन पर कब्जा करने का मौका मिलेगा. इस बात की घोषणा रविवार को रविवार को अयोध्यापुरी, पुष्पविहार पहुंचे सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह व अन्य ने कही है. बताया जा रहा है कि अब प्लॉट के लिए कोई भी अधिकारी फैसला नहीं लेगा, साथ ही पीड़ितों का फैसला खुद पीड़ित ही करेंगे.

इस बारे में बात करते हुए शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि एक-एक पीड़ित को प्लॉट दिलाया जाएगा. अयोध्यापुरी में रहवासी समिति के दौरान सचिव गौरीशंकर लखोटिया और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं पुष्पविहार में राजेश उदावत, एनके मिश्रा व अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्लॉट दिलाने में काफी मेहनत की है. प्लॉट पर कब्जे को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों के प्लॉट हैं, वे यहां बाउंड्रीवॉल आदि बना सकते हैं. पीड़ितों की खुद की एक समिति भी विधायक द्वारा बना दी गई है.

डांसर पति ने पत्नी से की 10 लाख की मांग, महिला ने थाने में जा कर दी शिकायत

कलेक्टर के मुताबिक पीड़ितों की समिति ही उनका हर एक मुद्दा सुलझाएगी. प्लॉट मिलने के बाद यहीं कैंप लगाकर उनकी खसरे में एंट्री होगी. उनका नामांतरण कराया जाएगा. साथ ही निगम में भी नाम दर्ज दर्ज होगा. संपत्ति कर जो आएगा, उसका 50 फीसदी हिस्सा यहीं के विकास में खर्च करने की व्यवस्था भी बनाई जाएगी. वहीं, मामले को लेकर विधायक महेंद्र हार्डिया ने अयोध्यापुरी रहवासियों से साफ कहा कि जब अनधिकृत लोग कब्जा कर सकते हैं तो पीड़ितों का हक तो वाजिब है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें