MP राजाभोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को फ्लाइट हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की मिली धमकी

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 3:04 PM IST
  • मध्य प्रदेश के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास एक अनजान फोन नंबर से कॉल आता है कि दो फ्लाइट हाईजेक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा. जिसके बाद एमपी पुलिस और एटीएस कार्यवाही करते हुए मोबाइल नंबर ट्रेस के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार की है. हाईजैक की खबर फैलते ही भोपाल से इंदौर तक हंगामा हो गया. एयरपोर्ट्स पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश राजाभोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को दो फ्लाइट हाईजेक की धमकी मिली.

भोपाल एयरपोर्ट पर अनजान नंबर से कॉल कर दो फ्लाइट हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी पर अफरा तफरी मच गई. प्लेन हाईजेक की धमकी मिलते ही भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलीस अपने हरकत में आ गई है और चारों तरफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कॉल आने के बाद इंदौर से कर्नाटक जाने वालीं फ्लाइट की तुरंत तलाशी ली गई. लेकिन फ्लाइट में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नही मिली. जिसके बाद फ्लाइट इंदौर से कर्नाटक के लिए उड़ान भरी.

मंगलवार को शाम 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी मैनेजर को एक अनजान फोन नंबर से कॉल आता है. जिसमें दो फ्लाइट को हाईजेक करने की धमकी दी गई. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस को सूचना मिलते ही हरकत में आई और कॉल करने वाले का नंबर ट्रेस करने में जुट गई. सीआईएसएफ (CISF) ने बताया कि फोन नंबर उज्जवल जैन नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है. 

इंदौर के 4 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन चालू, जानें कितनी ले रहे फीस

मध्यप्रदेश पुलिस ने मध्यप्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के साथ मिलकर (एटीएस) देर रात ट्रेस फ़ोन नंबर के आधार पर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंची. जहां से एक युवक को ट्रेस मोबाइल नंबर के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

युवक से पूछताछ के बाद उसके द्वारा ऐसा कोई भी कॉल करने से इन्कार किया है. युवक से आगे भी पूछताछ जारी है. युवक शुजालपुर के जिला सहकारी बैंक के पास रहने वाला उज्जवल जैन है. जिसे शाम 7 बजे उसके मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार कर एसडीओपी ऑफिस ले जा कर पूछताछ की गई. फिलहाल युवक का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूछताछ पुरा कर पूरे मामला का खुलासा कर दिया जाएगा. 

इंदौर में युवती ने पति से परेशान होकर किया सुसाइड, 40 सेकेंड का बनाया वीडियो 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें