इंदौर: छात्रा को नशे का डोज देते थे, होटल में ले जाकर करते थे रेप, तीन गिरफ्तार
- इंदौर में नशे के जाल में फंसी एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि किस तरह उसे नशे का आदि बनाकर दो महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया गया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है. ये लोग भोली-भाली लड़कियों को नशे की आदत लगाकर उसका शोषण करते थे.

इंदौर. इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र ने एक सोलह साल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त गिरोह द्वारा छात्रा को एमडीएमए ड्रग और शराब का डोज देकर दो महीने तक शोषण किया गया. गिरोह के तीन सदस्यों को विजय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी छात्रा को इंदौर की होटल स्काय इन में ले जाकर दुष्कर्म किया करते थे. बड़ी बात यह है कि आरोपी गिरोह में एक युवती भी शामिल है, जो एमडीएमए, ब्राउन शुगर, कोकीन आदि ड्रग्स खरीदकर सप्लाई करती है.
छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ विजय नगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोपी गजनी उर्फ गोलू ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु व अन्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. माता-पिता के साथ थाने पहुंची छात्रा ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर को गजनी और अमन घुमाने के बहाने ले गए और कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दी. नशे की हालत में होटल स्काय इन ले गए और दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल कर लगातार शोषण करने लगे. वे छात्रा को बाद में बिंदु नाम की महिला के घर लेकर गए. वहां दो लड़के पहले से ड्रग ले रहे थे. वहां तीनों आरोपियों ने छात्रा को भी नशे की डोज दी. नशे की हालत में होटल लेकर गए और दोबारा दुष्कर्म किया. इस दौरान छात्रा को ड्रग की लत लग चुकी थी. आरोपी नशे का डोज दे-देकर उससे दुष्कर्म करने लगे. 31 दिसंबर को भी दोनों आरोपी छात्रा को बिंदु के घर लेकर गए. वहां तीन लड़के ड्रग ले रहे थे. आरोपियों ने छात्रा को नशा करवाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
गैंगरेप मामला: आरोप और सबूतों में तालमेल नहीं, इंदौर पुलिस ने कहा- घटना संदिग्ध
पकड़े गए आरोपियों ने उज्जैन से ड्रग खरीदना कुबूला किया है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे ड्रग सप्लाई करने के लिए कहा था. उसे बताया था कि वह उज्जैन से ड्रग खरीदकर बच्चों को बेचते हैं. बिंदु नाम की महिला भी उनके गिरोह में शामिल है. आरोपियों ने यह भी बताया कि स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में उनसे ड्रग खरीदते हैं. पुलिस अब सप्लायर और खरीदारों की तलाश में छापे मार रही है.
अन्य खबरें
इंदौर में कोरोना का पहला टीका लगवाने वाली स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह स्वस्थ
इंदौर: हिस्ट्रीशीटर रवि काला के आधा दर्जन अवैध निर्माणों को जमींदोज किया
इंदौर: गरीबों का राशन हजम करने वाले माफियाओं पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज
इंदौर: केमिकल फैक्ट्री सील, 10 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद