नशे में टल्ली ड्रिंक एंड ड्राइव कर रही ट्रैफिक पुलिस ने ही बाइक को उड़ाया, सिपाही फरार
- इंदौर में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जप्त करने वाली ट्रैफिक पुलिस की क्रेन में एक दंपत्ति को टक्कर मार दी. क्रेन ड्राइवर नशे में धुत था. उसके साथ ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही भी मौजूद था जो घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर. लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ने सोमवार को जिले में खुद ही नियम तोड़ डाला. दरअसल, अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त करने वाली ट्रैफिक पुलिस की क्रेन ने शहर के एलआईजी चौराहे पर खड़े बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. क्रेन की टक्कर से महिला का पैर फैक्चर हो गया. जबकि उसका पति और ढाई साल का बच्चा बाल बाल बच गए. गौरतलब है कि क्रेन ड्राइवर नशे में धुत था. क्रेन में शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास भी मिला है. हादसे के बाद लोगों ने क्रेन ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे के समय वैन में ट्रैफिक सिपाही यशवंत पुनहारे भी मौजूद था जो मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर 3.30 बजे की है. बाइक सवार शुभम गवलाने ने बताया उनके बेटे के हार्ट दिक्कत है.वे अपनी पत्नी के साथ उसे दिखाने के लिए एलआईजी चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल जा रहे थे. रेड सिग्नल पर वे एलआईजी चौराहे पर खड़े थे, तभी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन हाई स्पीड से आई और टक्कर मार दी. शुभम ने कहा कि टक्कर इतनी तेज थी कि हम तीनों अलग-अलग जा गिरे. हादसे में पत्नी का पैर फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टर का कहना है कि उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा.
Railway Recruitment: रेलवे में निकलीं स्पोर्ट्स कोटा के तहत वैकेंसी, जानें डिटेल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दंपती की बाइक आगे जा रही एक कार और टक्कर मारने वाली क्रेन के बीच फंस गई थी. क्रेन के ड्राइवर का नाम आसिफ है. ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार ने बताया कि रिकवरी वैन नगर निगम में अटैच है. वह ट्रैफिक पुलिस के पास से अपनी ड्यूटी पूरी कर जा चुकी थी. वैन मालिक ने बताया कि वैन ऑफ ड्यूटी होने के बाद उसका ड्राइवर उसे सुधारने भमोरी ले जा रहा था. रिकवरी वैन और ड्राइवर थाने में हैं.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 03 अगस्त का रेट: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सोना स्थिर चांदी महंगी
पेट्रोल डीजल 3 अगस्त का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
सर्राफा बाजार 2 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े सोना-चांदी के दाम
पेट्रोल डीजल आज 2 अगस्त का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर